निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ को लेकर देशभर में विवाद अभी थमा भी नहीं है कि अब बॉलीवुड क्वीन कंगना रनोत की आने वाली फिल्म ‘मणिकार्णिका’ को लेकर भी विवाद उठना शुरु हो गया है। इस फिल्म की शूटिंग रोकने के लिए राजस्थान सरकार को ब्राह्मण महासभा ने तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है।

सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा ने कहा कि फिल्म मणिकार्णिका की कहानी में रानी लक्ष्मीबाई को किसी अंग्रेज अफसर की प्रेमिका बताया गया है। इसे लेकर फिल्म के निर्माताओं को सफाई देनी पड़ेगी और जब तक वो सफाई पेश नहीं कर देते, इस फिल्म को राजस्थान में शूट नहीं करने दिया जाएगा। फिल्म की शूटिंग राजस्थान में कई जगह हो रही है।

उन्होंने कहा इस फिल्म में कई विवादित बातें शामिल की गई हैं। उन्होंने फिल्म के निर्माताओं से पूछा है कि वे पहले ये बताएं कि किस किताब के आधार पर वे ऐसी फिल्म बनाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह फिल्म के निर्माताओं को दस दिन पहले ही पत्र भेज चुके हैं, लेकिन अभी तक उनका कोई जवाब नहीं आया है। जिसके कारण फिल्म में इतिहास के साथ छेड़छाड़ का उनका संदेह और मजबूत साबित हो रहा है।

आपको बता दें कि इससे पहले कंगना रनोट की रिलीज फिल्म सिमरन बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी। जिसकी वजह से कंगना को अपनी फिल्म ‘मणिकार्णिका’ को लेकर काफी उम्मीदें हैं। फिल्म में अपने रोल को लेकर कंगना काफी उत्साहित भी नजर आ रही हैं। फिल्म के सेट से कंगना के लुक की कई तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं। जिसमे वो बहुत ही खूबसूरत और सहासी लग रही है, वहीं टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी ‘मणिकार्णिका’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here