बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के टीवी शो Lock Upp में सभी कंटेस्टेंट्स खुद को बचाने के लिए हर हफ्ते खुद से जुड़े सीक्रेट्स सबको बताते हैं। यह शो काफी लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है। इसमें एक कंटेस्टेंट का सीक्रेट जानने के बाद कंगना ने भी अपने लाइफ का सीक्रेट शेयर किया। कंगना ने बताया कि वो अपने बचपन में घर छोड़कर भाग जाना चाहती थी।
Lock Upp शो में कंगना ने रिवील किया अपना सीक्रेट
Lock Upp की कंटेस्टेंट अंजलि अरोड़ा ने बताया कि उन्होंने बचपन में घरवालों से डरकर फिनाइल पी लिया था जिसके बाद उसके भाई उसको बचाकर अस्पताल ले गए थे, वहां उनकी जान बचाई गई थी। इस स्टोरी को जानने के बाद एक्ट्रेस और शो की जज कंगना रनौत ने कहा कि नॉर्थ इंडिया में ऐसा ही कल्चर है। मैं वहां पली बढ़ी हूं, इसलिए मैं समझती हूं। मेरे भी चचेरे भाई अक्सर घर आकर मेरे मां-बाप से शिकायत करते थे। वो हमेशा मेरे घरवालों को भड़काते थे कि मैं किसके साथ घूम रही हूं, किससे बात कर रही हूं। जबकि उनका मेरे परिवार से कोई लेना-देना नहीं था।
“Cousin भाइयों की वजह से घर से भागना चाहती थी”
कंगना ने बताया कि मेरे चचेरे भाई खुद तो दूसरी लड़कियों को ताड़ते रहते थे लेकिन हमसे अगर कोई लड़का आकर बात भी कर लेता था तो ये लोग घर पर आकर मनगढंत कहानियां बनाकर मेरे मां-बाप को बताते थे जिससे हमें काफी बार पिटाई भी पड़ती थी। इन सब चीजों से परेशान होकर मैं घर छोड़कर भाग जाना चाहती थी। उन्होंने कहा कि ऐसा ख्याल तो हर किसी को आता है लेकिन एक्शन सिर्फ कमजोर और डरपोक लोग ही लेते हैं।
संबंधित खबरें:
Hema Malini ने फोटो शेयर कर Dharmendra को किया एनिवर्सरी विश, कैप्शन में लिखी दिल की बात
‘Bhool Bhulaiyaa 2’ का टाइटल ट्रैक आउट, गाने में Kartik Aaryan का स्वैग देख फैंस को आई अक्षय की याद