ट्रोलिंग के बाद ट्रेडिशनल लुक में खुशी मुखर्जी ने पढ़ी हनुमान चालीसा, यूजर्स बोले- ‘अब विक्टिम कार्ड?’

0
10
ट्रोलिंग के बाद ट्रेडिशनल लुक में खुशी मुखर्जी ने पढ़ी हनुमान चालीसा
ट्रोलिंग के बाद ट्रेडिशनल लुक में खुशी मुखर्जी ने पढ़ी हनुमान चालीसा

एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी एक बार फिर चर्चा में हैं, इस बार वजह उनके कपड़े नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर शेयर किया गया एक धार्मिक वीडियो है। अपने आउटफिट्स को लेकर अकसर आलोचनाओं का सामना करने वाली खुशी ने हाल ही में एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो लाल रंग का सूट पहनकर हनुमान चालीसा का पाठ करती दिखाई दे रही हैं। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।

बोल्ड लुक बना ट्रोलिंग की वजह

खुशी मुखर्जी को उनके बोल्ड फैशन चॉइसेज़ के लिए जाना जाता है। वे अक्सर कुछ अलग और हटके पहनकर कैमरों के सामने आती हैं, जिसकी वजह से उन्हें कई बार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। हाल ही में जब वो केवल कुर्ता पहनकर सड़कों पर दिखीं तो पैपराजी ने ही उन्हें टोका और उनकी ड्रेस को लेकर सवाल उठाए।

फलक नाज ने भी जताई नाराज़गी

इस पूरे घटनाक्रम के बाद न सिर्फ पैपराजी, बल्कि टीवी एक्ट्रेस फलक नाज ने भी खुशी पर नाराज़गी जाहिर की और उर्फी जावेद से तुलना करने पर उन्हें खरी-खोटी सुनाई। इसी के जवाब में खुशी ने सूट पहनकर धार्मिक अंदाज़ में वीडियो साझा किया, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर अब नई बहस शुरू हो गई है।

खुशी का खुला जवाब

वीडियो के साथ खुशी ने लिखा, “अगर मैं बोल्ड कपड़े पहनती हूं तो इसका मतलब ये नहीं कि मैंने अपनी संस्कृति को भूल दिया है। मैं गर्व से कह सकती हूं कि मैं बंगाली ब्राह्मण हूं। मुझे पता है कि हनुमान चालीसा पढ़ने के बाद भी लोग मुझे ट्रोल करेंगे, लेकिन यह वीडियो उन सभी के लिए है जो मेरा समर्थन करते हैं।”

सोशल मीडिया पर बंटी राय

इस वीडियो को लेकर यूजर्स दो धड़ों में बंट गए हैं। कुछ लोग इसे दिखावा बता रहे हैं तो कुछ ने खुशी के साहस की तारीफ की है। एक यूजर ने कमेंट किया, “अब तो आप विक्टिम कार्ड खेल रही हैं।” वहीं किसी ने लिखा, “मैडम, धार्मिक वीडियो बना रही हैं तो कम से कम सिर ढक लेतीं।” हालांकि कई फैंस ने उनके आत्मविश्वास और सोच की सराहना की है। एक ने लिखा, “तुम जैसी हो वैसी ही रहो दी, मुझे आपका स्टाइल बहुत पसंद है।”