Akshay Kumar ने अतरंगी रे के नए म्यूजिक एलबम लिटिल लिटिल (Little Little) गाने को रिलीज किया हैं। अतरंगी रे (Atrangi Re) के गाने चका चक की शानदार सफलता के बाद यह दूसरा गाना है जिसे अक्षय कुमार ने शेयर किया है। गाने में धनुष का लापरवाह रवैया और सारा अली खान की नासमझी दर्शकों को काफी पसंद आ रही हैं। फिल्म डिज्नी + हॉटस्टार पर 24 दिसंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है।
Akshay Kumar ने शेयर किया ‘Little Little’ गाना
अतरंगी रे को रिलीज होने में अब बस 4 दिन ही बचे हैं। सोमवार सुबह Akshay Kumar ने अतरंगी रे का एक नया गाना रिलीज कर दिया हैं। गाना बहुत मजेदार है गाने में तीनों की केमेस्ट्री बेहद प्यारी लग रही हैं ट्विटर पर इसे पोस्ट करते हुए अक्षय ने लिखा, #LittleLittle के लिए तैयार हो जाओ!song out now #AtrangiRe @DisneyPlusHS (sic) पर 24 दिसंबर से स्ट्रीमिंग।”
चका चक गाने को मिला दर्शकों प्यार

अतरंगी रे का चकाचक गाना नवंबर में रिलीज किया गया जो अब ट्रेंडिंग गाना बन गया हैं। सारा अली खान का साड़ी वाला लुक फैंस को काफी पसंद आया। गाने को शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा था, ‘बिहार की चोरी अतरंगी लव स्टोरी अलग है रिश्ता झटका है इस्का फैशन।अतारंगी रे का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है। एआर रहमान ने फिल्म के लिए गाने को कम्पोस्ड किया हैं। फिल्म 24 दिसंबर रिलीज होने के लिए तैयार हैं।
यह भी पढ़ें:
- फिल्म‘Atrangi Re’ का गाना ‘Garda’ आउट, सर्कस में जादू करते नजर आए Akshay Kumar
- फिल्म ‘PK’ के सात साल पूरे होने पर Anushka Sharma ने Sushant Singh Rajput के साथ शेयर किए BTS पल