बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इस बात की जानकारी अभिनेता ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है। बता दें कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण इस बार वह कांस फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2022) में शामिल नहीं हो पाएंगे। अक्षय कुमार के फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआं कर रहे हैं।
Akshay Kumar ने ट्वीट कर दी जानकारी
पोस्ट शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा कि, “कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में मैं अपने सिनेमा को आगे बढ़ाने को लेकर काफी उत्सुक था, लेकिन मैं अब यह नहीं कर पाऊंगा, क्योंकि मैं कोरोना कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। मैं आराम करूंगा। अनुराग ठाकुर आपको और आपके टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं। मैं बहुत मिस करुंगा।”
बता दें कि ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ ने अपने जूरी मेंबर्स की अनाउंसमेंट कर दी है। इस साल जूरी पैनल में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का नाम भी शामिल है। ये फेस्टिवल इस साल 17 मई से 28 मई तक आयोजित किया जाएगा। इस फिल्म फेस्टिवल में कई बॅालीवुड कलाकार नजर आने वाले हैं, जिसकी लिस्ट सामने आ गई हैं।
दीपिका के अलावा अक्षय कुमार, ए.आर रहमान, मामे खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, नयनतारा, पूजा हेगड़े, प्रसून जोशी, आर माधवन, रिकी केज, शेखर कपूर, तमन्ना भाटिया, वाणी त्रिपाठी शामिल हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ जूरी के अध्यक्ष फ्रांस के दिग्गज एक्टर विंसेंट लिंडन बने हैं। कान्स फिल्म फेस्टिवल के इतिहास में पहली बार कोई देश ‘कंट्री ऑफ ऑनर’ बनाया जा रहा है। भारत पहला देश होगा जो कंट्री ऑफ ऑनर बनेगा।
इस बीच अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पृथ्वीराज’ (Prithviraj) को लेकर सुर्खियों में हैं। अक्षय कुमार और मानुषी चिल्लर (Manushi Chhillar) इस फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे। इसमें अक्षय कुमार पृथ्वीराज के रोल में नजर आएंगे वहीं, मानुषी इनकी प्रेयसी संयुक्ता के रोल में दिखेंगी। फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: