टेलीविजन का सबसे लोकप्रिय धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा सालों से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाए हुए है। इस शो के हर किरदार ने लोगों के दिलों में एक खास पहचान बना ली है। हालांकि, लंबे समय से फैंस ‘दयाबेन’ की वापसी का इंतजार कर रहे थे। अब शो से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है – ‘दयाबेन’ का किरदार जल्द ही शो में वापसी करने वाला है।
शो के निर्माता असित कुमार मोदी ने इस बात की पुष्टि की है कि दयाबेन को लेकर नई योजना तैयार हो चुकी है। हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया कि इस बार दया का रोल निभाने वाली अभिनेत्री दिशा वकानी नहीं होंगी।
असित मोदी ने कही ये बातें
एक इंटरव्यू में असित मोदी ने कहा, “दयाभाभी को लेकर दर्शकों की भावनाएं बिल्कुल सही हैं। हम भी मानते हैं कि उनके बिना शो अधूरा लगता है। इसलिए हम इस किरदार को वापस लाने की पूरी कोशिश में हैं। कुछ एक्ट्रेसेज़ को शॉर्टलिस्ट किया गया है, और जल्द ही दर्शकों को नया चेहरा देखने को मिलेगा।”
उन्होंने आगे कहा, “दिशा वकानी को शो छोड़े अब पांच साल हो चुके हैं। हम उन्हें जरूर मिस करते हैं, वह सेट पर सबका खास ख्याल रखती थीं। अब हमारा फोकस किसी ऐसे चेहरे को ढूंढने पर है, जो दिशा जैसी एनर्जी और मासूमियत ला सके।”
क्या दिशा वकानी की वापसी मुमकिन है?
इस साल की शुरुआत में एक इंटरव्यू के दौरान असित मोदी ने कहा था कि दिशा वकानी की वापसी अब संभव नहीं दिखती, क्योंकि वह अब दो बच्चों की मां बन चुकी हैं और उनका पारिवारिक जीवन काफी व्यस्त है। उन्होंने दिशा को अपनी बहन समान बताया और कहा कि आज भी उनका परिवार और वकानी परिवार के बीच गहरा रिश्ता है।
TMKOC में नजर आने वाले मुख्य कलाकारों में दिलीप जोशी, अमित भट्ट, मंदार चंदवादकर, मुनमुन दत्ता, तनुज महाशब्दे और सोनालिका जोशी शामिल हैं। शो टीवी पर आने के साथ-साथ SonyLIV ऐप पर भी स्ट्रीम किया जा सकता है।