UP Election 2022: जन चौपाल में PM Narendra Modi हुए शामिल, कहा- ये चुनाव हिस्ट्री शीटर्स को बाहर रखने और नई हिस्ट्री बनाने के लिए है

0
325
PM Narendra Modi
PM Narendra Modi

UP Election 2022: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘जन चौपाल‘ में मेरठ और अलीगढ़ के भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं। इस जन चौपाल से अलीगढ़ समेत मेरठ, गाजियाबाद हापुड़ और नोएडा के लोग जुड़े हैं। पश्चिमी यूपी के इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि इस साल की शुरुआत में मेरी पहली यात्रा मेरठ थी। उस दिन मौसम खराब था और मुझे वहां सड़क मार्ग से पहुंचना था। लेकिन दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे की वजह से मैं एक घंटे से भी कम समय में वहां पहुंच गया।

download 31
UP Election 2022: जन चौपाल

नरेंद्र मोदी बोले- उत्तर प्रदेश के लोगों ने मन बना लिया है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज़ादी के बाद यूपी ने अनेक चुनाव देखे हैं, अनेक सरकारें बनती-बिगड़ती देखी हैं। लेकिन ये चुनाव सबसे अलग है। ये चुनाव सुरक्षा, सम्मान और समृद्धि की पहचान को बनाए रखने के लिए है। ये चुनाव हिस्ट्री शीटर्स को बाहर रखने और नई हिस्ट्री बनाने के लिए है। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि उत्तर प्रदेश के लोगों ने ये मन बना लिया है कि दंगाइयों, माफियाओं को पर्दे के पीछे रहकर के प्रदेश की सत्ता हथियाने नहीं देंगे।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जन चौपाल कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि अपराधी कभी काबू में आएंगे। योगी जी ने यूपी में कानून का राज स्थापित किया है। 21वीं सदी में यूपी को ऐसी सरकार की जरूरत है, जो लगातार दोगुनी गति से काम करे और केवल एक डबल इंजन वाली सरकार ही ऐसा कर सकती है।

download 30 1
UP Election 2022: जन चौपाल

पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरा विश्व एक महामारी से जूझ रहा है। मानव जाति ने 100 वर्षों में वैश्विक स्तर पर ऐसा संकट कभी नहीं देखा था। इस संकट के दौरान भी, हमने इस दोहरे इंजन के दोहरे लाभ देखे हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़, हापुड़ और नोएडा के मतदाताओं को संबोधित कर रहे हैं।

UP Election 2022: नरेंद्र मोदी ने सपा पर साधा निशाना

समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2017 से पहले जो सरकार थी, उसने एक्सप्रेसवे के नाम पर कैसी लूट मचाई, ये आप मुझसे ज़्यादा जानते हैं। योगी जी की सरकार में पूर्वांचल और दिल्ली-मेरठ एक्स्प्रेसवे पूरे हो चुके हैं। इन​का विकास कागजी था, ये सिद्ध हो चुका है कि ये समाजवादी भी सिर्फ और सिर्फ परिवारवादी हैं।

उन्होंने कहा कि अगर इन्हें मौका मिल गया तो किसानों को मिल रही हज़ारों करोड़ की मदद ये परिवारवादी नकली समाजवादी बंद करा देंगे। किसानों के बैंक अकाउंट में जो MSP का पैसा जा रहा है, ये नकली समाजवादी उसे रोक देंगे। कोरोना काल में जो मुफ्त राशन मिल रहा है, ये नकली समाजवादी आपको भूखा छोड़ेंगे।

ये भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here