UP Election 2022: Uttar Pradesh में कुछ ही दिनों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। राज्य की सत्ता में एक बार फिर वापसी करने के लिए BJP पूरा जोर लगा रही है। रविवार को भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 45 उम्मीदवारों की एक नई सूची जारी की है।
बीजेपी ने रविवार देर शाम को जो लिस्ट जारी की उसमें दया शंकर सिंह को बलिया से टिकट दिया गया है। वहीं अमेठी से संजय सिंह, इलाहाबाद उत्तर से हर्ष बाजपेयी, इसौली से ओमप्रकाश पाण्डेय बजरंगी, सुल्तानपुर से विनोद सिंह, रानीगंज से धीरज ओझा, शिवपुर से अनिल राजभर, बाराबंकी से रामकुमारी मौर्य को बीजपी ने प्रत्याशी बनाया है।
UP Election 2022: बीजपी प्रत्याशियों की पूरी लिस्ट
पार्टी ने अमेठी से संजय सिंह, सुल्तानपुर से विनोद सिंह, कोरांंव से राजमणि कोल, बाराबंकी से रामकुमारी मौर्य, टांडा से कपिल देव वर्मा को प्रत्याशी बनाया है। पूरी लिस्ट देखें
बीजेपी ने आलापुर से त्रिवेणी राम, अकबरपुर से श्री धर्मराज निषाद, सिसवा से प्रेम सागर पटेल को मैदान में उतारा है। पूरी लिस्ट देखें
बलिया नगर से दयाशंकर सिंह, बैरिया से आनंद स्वरूप शुक्ला, जंगीपुर से रामनरेश कुशवाह को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का उम्मीदवार बनाया गया है। पूरी लिस्ट देखें
वहीं पार्टी ने भदोही से रवींद्र त्रिपाठी को, औराई से दीनानाथ भास्कर को, मिर्जापुर से रत्नाकर मिश्रा को, चुनार से अनुराग सिंह को और मडि़हान से रमाशंंकर पटेल को टिकट दी है। पूरी लिस्ट देखें
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कई मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया है जिसमें बलिया जिले की बैरिया सीट से सुरेंद्र सिंह, सुल्तानपुर जिले की लम्भुआ से देवमणि द्विवेदी और अमेठी विधानसभा सीट से गरिमा सिंह शामिल हैं।
- UP Election 2022: Aligarh में बोले Akhilesh Yadav – BJP वाले हर चीज बदलना चाहते हैं और जनता बाबा मुख्यमंत्री चाहती है बदलना