Rita Bahuguna Joshi: उत्तर प्रदेश की इलाहाबाद सीट से भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा सांसद Rita Bahuguna Joshi ने मंगलवार को सांसद पद से इस्तीफा देने की पेशकश की। उन्होंने कहा कि यदि पार्टी आगामी यूपी चुनावों में उनके बेटे मयंक को मैदान में उतारने के उनके प्रस्ताव पर सहमत हो जाती है तो वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगी।
Rita Bahuguna Joshi बोलीं- बेटे मयंक जोशी के लिए दूंगी अपने पद से इस्तीफा

Rita Bahuguna Joshi ने कहा, “वह (मयंक जोशी) 2009 से काम कर रहे हैं और उन्होंने लखनऊ कैंट से टिकट के लिए आवेदन किया है। लेकिन अगर पार्टी ने प्रति परिवार केवल एक व्यक्ति को टिकट देने का फैसला किया है, तो मयंक को टिकट मिलने पर मैं अपनी वर्तमान लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दूंगी। ”

2016 में बीजेपी में शामिल हुईं पूर्व कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि उन्होंने यह प्रस्ताव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेजा है। उन्होंने कहा, “मैं वैसे भी हमेशा बीजेपी के लिए काम करती रहूंगी। पार्टी मेरे प्रस्ताव को स्वीकार या अस्वीकार कर सकती है। मैंने पहले ही घोषणा कर दी थी कि मैं अब चुनाव नहीं लड़ूंगी। ”

बता दें कि लखनऊ कैंट सीट से इस समय बीजेपी के सुरेश चंद्र तिवारी विधायक हैं। जिन्होंने 2019 में रीता बहुगुणा जोशी के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद उपचुनाव जीता था। लखनऊ कैंट से रीता बहुगुणा जोशी ने 2012 में कांग्रेस प्रत्याशी और 2017 में बीजेपी प्रत्याशी के रूप में जीत हासिल की थी।
इस बीच, बीजेपी ने अब तक यूपी चुनावों के लिए 107 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है, जिनमें से 105 नाम 113 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए हैं, जहां पहले दो चरणों में क्रमश: 10 और 14 फरवरी को मतदान होगा।

पार्टी ने पहले दो चरणों के लिए, नोएडा से विधायक पंकज सिंह (रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे), संदीप सिंह (पूर्व सीएम कल्याण सिंह के पोते) और मृगांका सिंह (विधायक हुकुम सिंह की बेटी) जैसे उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।
यह भी पढ़ें:
- UP Election 2022: पुराने Video के कारण निशाने पर आए Kumar Vishwas, कहा-…नेता भक्तों, ये वीडियो सन 2006 का है
- UP Election 2022: राष्ट्रीय लोक दल ने 7 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, सपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है RLD
- UP Election 2022: BJP ने अपने इन नेताओं के काटे टिकट, देखें लिस्ट