UP Election 2022: BJP ने अपने इन नेताओं के काटे टिकट, देखें लिस्ट

0
557
BJP Election Dictionary,Chandigarh Mayor
BJP

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर (शहरी) सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी ने शनिवार दोपहर अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज जिले की सिराथू सीट से चुनाव ( UP Election 2022 ) लड़ेंगे।

सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की सीट के एलान के साथ ही पार्टी ने बताया कि उसने पहले और दूसरे चरण के मतदान के लिए किन को टिकट दिया है। दरअसल पार्टी ने अपने अधिकतर मौजूदा विधायकों को टिकट दिया है लेकिन कुछ नेता ऐसे भी हैं जिनके पार्टी ने टिकट काटे हैं।

UP Election 2022: इन नेताओं का कटा टिकट

Dharmendra Pradhan

सिवाल खास -जितेंद्र पाल सिंह बिल्लू
मेरठ कैंट-सत्यपाल अग्रवाल
गढ़मुक्तेश्वर-कमल सिंह मलिक
सिकंदराबाद -बिमला सिंह सोलंकी
बुलंदशहर- उषा सिरोही
डिबाई-अनीता सिंह राजपूत
खुर्जा-वीरेंद्र सिंह
बरौली-दलवीर सिंह
गोवर्धन-कारिंदा सिंह
एत्मादपुर -राम प्रताप सिंह
आगरा ग्रामीण-हेमलता दिवाकर
फतेहपुर सीकरी-चौधरी उदयभान सिंह
खेरागढ़-महेश कुमार गोयल
फतेहाबाद-जितेंद्र वर्मा
नौगावा सादत- संगीता चौहान
बिथरी चैनपुर- राजेश कुमार मिश्रा
बरेली कैंट- राजेश अग्रवाल

UP Election 2022: यहां देखें बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट

1 6
2 4
3
4 1
5
6 2
7
8 2

पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा और इसके तहत शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत,हापुड़, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा और अलीगढ में मतदान होगा।

दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को होगा इसके तहत सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर में वोट डाले जाएंगे।

तीसरा चरण का मतदान 20 फरवरी को है। इस दिन कासगंज, हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झाँसी और ललितपुर में मतदान होगा।

चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी को है। चौथे चरण में पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा में वोट डाले जाएंगे।

पांचवें चरण का मतदान 27 फरवरी को है और इस दिन श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट और प्रयागराज में वोटिंग होगी।

छठे चरण का मतदान 3 मार्च को है। छठे चरण में बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, अंबेडकर नगर, गोरखपुर, देवरिया और बलिया में मतदान होगा।

सातवें और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। इस दिन आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, चंदौली और सोनभद्र में वोटिंग होगी।

इसे भी पढ़ें: बसपा ने जारी की यूपी चुनाव में 53 प्रत्याशियों की लिस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here