UP Election 2022: 5 राज्यों समेत उत्तरप्रदेश में भी कुछ ही दिनों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी AAP की नजर भी अगामी यूपी चुनाव पर है। चुनाव के मद्देनजर पिछले कई दिनों से आम आदमी पार्टी के बड़े-बड़े नेता यूपी का दौरा कर रहे हैं और पार्टी अपना पूरा जोर लगा रही है। मंगलवार को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने 20 प्रत्याशियों की नई लिस्ट जारी की है।
नई लिस्ट में जिन प्रत्याशियों को टिकट दी गई है उनके बारे में पार्टी ने बताया कि 20 प्रत्याशियों में 7 Graduate, 5 Post Graduate, 2 Doctor,2 LLB और 1 PHD होल्डर हैं। बता दें कि Aam Aadmi Party ने अब तक यू पी चुनाव के लिए 324 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
UP Election 2022: AAP के प्रत्याशियों के नाम

पार्टी की नई लिस्ट के अनुसार 20 विधानसभा सीटों के लिए उसके प्रत्याशी इस प्रकार हैं: बीकापुर विधानसभा से सुनील कुमार श्रीवास्तव, आजमगढ़ विधानसभा से शिव गोविंद, दीदारगंज से नींबू लाल, फूलपुर पवई से दुर्गविजय सिंह, रसारा से सुधाकर गुप्ता, नरैनी से राधेश्याम, बिंदकी से मनोज कुमार पाल, खागा से विजय कुमार गौतम, टुंडला से बबलु सिंह, गौरा से संजय पाठक, मनकापुर से जय राम सुमन, बांसगांव से लाल बच्चन धोबी, सवाईजपुर से मंसाराम यादव, धौराहा से क्षिप्रा अवस्थी, खड्डा से राजकुमार गुप्ता, नौतनवा से गुड्डू ठाकुर, रामपुर खास से अजीत, फूलपुर से रामसूरत पटेल, सरेनी से देवेंद्र पाल और सिधौली से कन्हैया लाल शामिल हैं।

गौरतलब है कि यूपी चुनाव के लिए Arvind Kejriwal की पार्टी ने UP वालों से फ्री बिजली, फ्री शिक्षा, फ्री इलाज और हर बेरोजगार को हर माह 5,000 रुपये आदि देने जैसे वादे किए हैं।
- UP Election 2022: Congress ने विधानसभा चुनाव के लिए 4 उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, इन्हें मिला है टिकट
- UP Election 2022: Noida में Congress नेता Priyanka Gandhi Vadra ने किया विभिन्न समूहों से जुड़ी महिलाओं के साथ संवाद
- UP Election 2022 के लिए Congress ने जारी की पांचवीं सूची, 3 महिलाओं समेत 6 उम्मीदवारों के नाम किए घोषित