पूर्व आईपीएस Asim Arun ने लखनऊ में आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा को छोड़ कर साइकिल की सवारी करने वालों को बीजेपी ने बड़ा संदेश दिया है।
हाल ही कानपुर पुलिस कमिश्नर के पद से वीआरएस लेने वाले Asim Arun) ने लखनऊ के पार्टी दफ्तर में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में भगवा चोला पहना।
Asim Arun के पिता यूपी पुलिस के महानिदेशक रह चुके हैं
असीम अरुण मूलतः यूपी के कन्नौज से हैं और दलित समाज से आते हैं। इनके दिवंगत पिता श्रीराम अरुण भी उत्तर प्रदेश पुलिल के महानिदेशक रह चुके हैं। बताया जा रहा है कि राजनीति में आने के कारण वीआरएस लेने वाले असीम अरुण कन्नौज से भाजपा के प्रत्याशी होंगे।
भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए असीम अरुण ने कहा कि आज मैं बहुत संतुष्ट हूं। बीजेपी की नए नेतृत्व को विकसित करने की सोच है। वो इसे एक योजना की तरह चलाते हैं। मैं भी इसी योजना की एक कड़ी हूं। मैं भाजपा का बहुत आभारी हूं कि पार्टी ने मुझे यह मौका दिया है।

इस मौके पर सीएम आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए पूर्व आईपीएस अधिकारी असीम अरुण ने कहा कि योगी जी के शासम में यूपी में कानून व्यवस्था बहुत सुधरी है। इसके लिए मैं सीएम योगी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने पुलिस को ही नहीं बल्कि पूरी व्यवस्था को ऐसी शक्ति दी जिससे उसमें सुधार हो सका।
असीम अरुण ने कहा कि दलित समाज के लिए बहुत काम हुआ है लेकिन अभी बहुत काम होना बाकी भी है। मेरा यही प्रयास होगा कि दलित समाज मेरे प्रयासों से आगे बढ़ सके।

वहीं इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी में वो नेता जाते हैं जो दंगे करवाते हैं और बीजेपी में वो लोग आते हैं जो दंगे होने से रोकते हैं।
अनुराग ठाकुर ने Asim Arun के बहाने सपा पर साधा निशाना
अनुराग ठाकुर ने कैराना से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नाहिद हसन का नाम लेते हुए कहा कि नाहिद हसन के हाथ खून से रंगे हैं। वो लोगों को पलायन के लिए मजबूर करने वाला है और सपा ने उसको प्रत्याशी बनाया है।
मालूम हो कि असीम अरुण का नाम उत्तर प्रदेश के तेजतर्रार आईएएस अफसरों में शुमार था। यूपी पुलिस में असीम अरूण एटीएस के आईजी के पद पर भी रह चुके हैं। जहां तैनाती के दौरान उन्होंने कई आतंकी साजिश का खुलासा किया था।

असीम अरूण एडीजी पद पर प्रमोट होने के बाद कानपुर के पहले पुलिस कमिश्नर बने थे। वहीं उनके वीआरएस लेने के बाद योगी शासन ने उनकी जगह पर आईपीएस विजय सिंह मीणा को कानपुर का नया पुलिस कमिश्नर बनाया है।
इसे भी पढ़ें: PM Narendra Modi की रैली में दंगा फैलाने के आरोप में 8 SP नेताओं पर Gangster Act दर्ज