UPTET 2021 के दिशा-निर्देश जारी, परीक्षार्थी रखें इन खास बातों का ध्यान

0
268
UPTET 2021 Guidelines
UPTET 2021 Guidelines

UPTET 2021 (Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test) का आयोजन 23 जनवरी को होने वाला है। पिछली बार UPTET परीक्षा के पेपर लीक के कारण इस बार की व्यवस्था की ठोस तैयारी की गई है। इस संदर्भ में सोमवार, 17 जनवरी को UP के CM Yogi ने आधिकारियों के साथ कोविड समीक्षा बैठक के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल के पालन पर काफी जोर दिया है। 23 जनवरी को आयोजित होने वाली UPTET परीक्षा को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जिनका सभी परीक्षार्थियों को खासतौर पर ध्यान रखना होगा।

2Q==

UPTET Exam 2021 के दौरान छात्रों को इन बातों का रखना होगा खास ध्यान

  • परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी को अपने Admit Card की एक Hard Copy ले जाना अनिवार्य है।
  • परीक्षार्थी को अपने साथ Valid Photo ID Proof और Passport Size Photo भी ले जाना होगा जिसकी जानकारी परीक्षार्थी ने भरे गए Application Form में दी है।
  • परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने से लगभग एक या दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना जरूरी है क्योंकि बाद में किसी भी परिस्थिती में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
  • परीक्षार्थी को परीक्षा हॉल में अपना मास्क और सैनेटाइजर साथ ले जाना होगा और सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।
  • निरीक्षक के निर्देश पर सभी परीक्षार्थी को अपना Admit Card परीक्षा हॉल में मौजूद अधिकारी को जमा करना होगा।
  • किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की स्थिति में अभ्यर्थी परीक्षा प्रशिक्षक को शिकायत कर सकता है।
  • किसी भी प्रकार के Rough Work के लिए परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में अलग से पेपर दिया जाएगा, उन्हें वहीं पेपर इस्तेमाल करना होगा क्योंकि परीक्षा के बाद वो Rough Work Paper पर्यवेक्षक को दिखाया जाएगा।

UPTET 2021 Exam में परीक्षार्थी इन चीजों से बचें

  • किसी भी परीक्षार्थी के पास कोई Electronic Device जैसे Digital Watch, Formula Table, Paper Sheet आदि नहीं होना चाहिए।
  • यदि किसी परीक्षार्थी के पास अनुचित साधन पाया गया या वो उपयोग करते हुए पाया जाता है, तो उस परीक्षार्थी को परीक्षा से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
  • परीक्षार्थी को किसी भी परिस्थिति में अन्य परीक्षार्थी से कुछ भी पूछने की अनुमति नहीं है।
  • परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर बांटे गए पेपर के अलावा किसी भी अन्य पेपर पर रफ काम नहीं करना है।
  • परीक्षा समाप्त होने तक परीक्षार्थी परीक्षा हॉल से बाहर नहीं जा सकते हैं।
Coffee Tutorial YouTube Thumbnail 1

ऐसे करें UPTET 2021 Admit Card डाउनलोड

  • चरण-1 सबसे पहले UPTET की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं।
  • चरण-2 होमपेज पर दिए ‘UPTET-2021 Admit Card’ पर क्लिक करें।
  • चरण-3 अब नए पेज पर अपना विवरण भरें।
  • चरण-4 इसके बाद आपके स्क्रीन पर आपका Admit Card खुल जाएगा।
  • चरण-5 अब UPTET-2021 Admit Card डाउनलोड कर लें।
  • चरण-6 अंत में भविष्य के लिए Admit Card का एक Printout निकाल लें।

यह भी पढ़ें:

UPTET 2021 को लेकर CM Yogi ने जारी किए निर्देश, निर्धारित समय पर होगी परीक्षा

UPTET 2021: खत्म हुआ लाखों छात्रों का इंतजार, जनवरी में आयोजित होगी परीक्षा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here