REET 2022 परीक्षा का नोटिफिकेशन हुआ जारी, 18 अप्रैल से करें अप्लाई; यहां जानें Eligibility Criteria

REET 2022 परीक्षा के लिए 18 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। आयोग द्वार परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को किया जाएगा।

0
274
REET 2022 Exam Update
REET 2022 Exam Update

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET 2022) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आयोग की ओर से रीट परीक्षा 2022 का आयोजन जुलाई में किया जाएगा। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू कर दी जाएगी। इसके बाद सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर 18 मई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

8 lakhs less application due to Rigorously exam in up board

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 23 और 24 जुलाई को रीट 2022 परीक्षा आयोजित करने की घोषणा की है। रीट 2022 परीक्षा लेवल 1 और लेवल 2 यानी दो भागों में आयोजित की जाएगी। लेवल 1 कक्षा 1 से 5वीं तक के लिए और लेवल 2 कक्षा 6 से 8वीं के लिए आयोजित होगी। उम्मीदवार चाहें तो दोनों लेवल की परीक्षाओं के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

REET 2022: Eligibility Criteria

जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके पास शिक्षा में बैचरल डिग्री होनी चाहिए। पदों के अनुसार अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं मांगी गई हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।

education
education

REET 2022: Age Limit

इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। इस परीक्षा के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है। उम्मीदवार परीक्षा से जुड़े ताजा अपडेट के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

application

REET 2022: Application Fees

रीट परीक्षा 2022 के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित किए गए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। यदि उम्मीदवार एक ही पेपर के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें 550 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा और यदि उम्मीदवार दोनों ही पेपर के लिए आवेदन करते हैं तो उन्हें 750 आवेदन शुल्क देना होगा। दोबारा आयोजित होने वाली रीट परीक्षा के लिए पुराने उम्मीदवारों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

REET 2022: Vacancy Details

इस परीक्षा के माध्यम से राज्य के स्कूलों में प्राइमरी और माध्यमिक कक्षाओं के लिए कुल 62,000 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इसमें लेवल 1 द्वारा 46,500 रिक्त पद भरे जाएंगे वहीं, लेवल 2 द्वारा 15,500 रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।

संबंधित खबरें:

Rajasthan REET Paper Leak: गहलोत सरकार की लगातार बढ़ती मुश्किलें, जानिए क्या है राजस्थान रीट पेपर लीक मामला?

Rajasthan REET Paper Leak: रीट पेपर लीक मामले को लेकर विधायक ने किया बड़ा ऐलान, लगातार 12 घंटे ट्रैक पर दौड़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here