PSSSB 2022 के तहत निकली 300 से अधिक भर्तियां, 5 फरवरी है आखिरी तारीख

0
263
PSSSB 2022 Recruitment
PSSSB 2022 Recruitment

PSSSB 2022: पंजाब में Steno-Typist और Junior Scale Stenographer के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। Punjab Subordinate Service Selection Board (PSSSB) की ओर से निकली इस भर्ती के तहत कुल 334 वैकेंसी है। इच्छुक उम्मीदवार PSSSB की आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाकर 5 फरवरी, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Screenshot 2022 02 02 131441

PSSSB 2022 Eligibility Criteria

जारी किए गए स्टेनो टाइपिस्ट और जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर के भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवार ने हाईस्कूल तक पंजाबी भाषा को एक विषय के रूप में पढ़ा होना अनिवार्य है।

education concept improving leve 1 e1643787054924

Age Limit

जारी किए गए स्टेनो टाइपिस्ट और जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर के भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 37 साल होनी चाहिए। बाकि सभी आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।

PSSSB 2022 Application Fees

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित किए गए आवोदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके लिए General वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन 1000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, SC/ OBC/ EWS वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन 250 रुपये और Ex-Serviceman/ PwD के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है।

application

PSSSB 2022 Vacancy Details

इस भर्ती प्रक्रिया द्वारा PSSSB 2022 के तहत स्टेनो टाइपिस्ट और जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर के कुल 334 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसमें स्टेनो टाइपिस्ट के 312 और जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर के 22 पदों पर भर्तियां की जा रही है।

online application

PSSSB 2022 में कैसे करें अप्लाई?

चरण 1: सूसे पहले उममीदवार PSSSB की आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाएं।

चरण 2: होम पेज पर “Notification” पर क्लिक करें।

चरण 3: अब “PSSSB Steno-Typist Notification” डाउनलोड करें।

चरण 4:  इसके बाद “Online Application Portal” खोलें।

चरण 5: अब अपना “Application Form” भरें।

चरण 6: इसके बाद मांगी गई सभी जानकारियां भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

चरण 7: इन सब के बाद अपना फॉर्म Verify करें और उसे जमा कर दें।

चरण 8: अंत में अपने फॉर्म को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका Print Out निकलवा लें।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here