Northern Railway Central Hospital Recruitment में निकली 29 भर्तियां, बिना परीक्षा होगा चयन

0
518
Northern Railway Central Hospital Recruitment
Northern Railway Central Hospital Recruitment

Northern Railway Central Hospital Recruitment: North Railway ने Northern Railway Central Hospital में Senior Residents के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। यह भर्ती Senior Residents Program के तहत हो रही है। North Railway में Senior Residents के पदों पर Walk-In-Interview के माध्यम से भर्ती की जाएगी। Walk-In-Interview का आयोजन 3 फरवरी, 2022 और 4 फरवरी, 2022 को किया जाएगा। इस भर्ती के द्वारा 29 रिक्त पदों को भरा जाएगा।

9k=

Northern Railway Central Hospital Recruitment Eligibility Criteria

Northern Railway Central Hospital Recruitment Educational Qualification

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने MCI/ NBE द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से PG Diploma या PG Degree Course किया होना चाहिए।

education
education

Northern Railway Central Hospital Recruitment Age-Limit

उम्मीदवारों की गणना 20 जनवरी, 2022 के अनुसार की जाएगी। इसमें आवेदन करने के लिए General Category के उम्मीदवारों के लिए नियमित आयु सीमा 37 वर्ष, OBC वर्ग के लिए 40 वर्ष और SC/ST उम्मीदवारों की आयु सीमा 42 वर्ष निर्धारित की गई है।

treatment Will be in mountainous areas 421 doctors will be appointed e1644043919119

आवेदन फॉर्म के साथ पहुंचे कार्यक्रम स्थल

Walk-In-Interview का आयोजन 3 फरवरी, 2022 और 4 फरवरी, 2022 को किया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म के साथ सुबह 8:30 बजे कार्यक्रम स्थल (पता:- ऑडिटोरियम, पहली मंजिल, अकादमिक ब्लॉक, उत्तर रेलवे केंद्रीय अस्पताल, नई दिल्ली) पर पहुंचना होगा। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट nr.indianrailways.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। उम्मीदवारों को Interview में जरूरी Documents की Self- Attested Copy के साथ उपस्थित होना है।

2Q==

ऐसे करें Northern Railway Central Hospital Recruitment के लिए आवेदन

चरण-1. सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nr.indianrailways.gov.in पर क्लिक करें।
चरण-2. अब आवेदन पत्र के लिंक पर क्लिक करें।
चरण-3. होमपेज पर समाचार और भर्ती जानकारी के टैब पर क्लिक करें।
चरण-4. लिंक पर क्लिक करने के बाद पीडीएफ फाइल खुलेगा।
चरण-5. इन पदों पर भर्ती से जुड़े नोटिफिकेशन को डाउनलोड करें।
चरण-6. अंत में नोटिफिकेशन और अपने फॉर्म को Interview के लिए डाउनलोड करें और उसका Print Out निकाल कर रख लें।

यह भी पढ़ें:

Railway Recruitment Cell 2022 में निकाली गई बंपर भर्तियां, यहां देखें डिटेल्स

Central Railway Recruitment 2022: रेलवे में निकली भर्तियां, Interview से होगा चयन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here