NCERT में निकाली गयी 58 पदों पर भर्तियां, ऐसें करें आवेदन

0
342
NCERT
NCERT

National Council Of Education Research And Training (NCERT) ने कई पदों पर आवेदन मांगे हैं। इसमें Senior Consultant (Academic), Consultant (Academic), Project Associate/ Survey Associate/ Senior Research Associate, Junior Project Fellow, Office Assistant और Accountant के खाली पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार NCERT की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 15 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

NCERT Eligibility Criteria

  • Senior Consultant (Academic) के पद के लिए उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से Science/ / Maths/ Commerce / Social Science / Humanities / Education / Psychology / Computer Science विषय में न्यूनतम 55% अंकों के साथ Post Graduation Degree हासिल की हो।
  • Consultant (Academic) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से न्यूनतम 55% अंकों के साथ Science / Statistics / Maths / Commerce / Social Science / Humanities / Education / Psychology / Computer Science में Post Graduation Degree हासिल की हो।
  • Project Associate/ Survey Associate/ Senior Research Associate के पद के लिए उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से Statistics/Maths/Commerce/Economics में न्यूनतम 55% अंकों के साथ Post Graduation Degree ली हो।
  • Junior Project Fellow के पद के लिए उम्मीदवार Science/Humanities/Education/Psychology/ Computer Science में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से न्यूनतम 55% अंकों के साथ Post Graduation की हुई हो।
  • Office Assistant, Accountant के पद के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से Graduation की हुई हो।

NCERT Selection Process

चुने गए उम्मीदवारों को Online/Offline Mode में Interview के आधार पर भर्ती के लिए सूचित किया जाएगा। Interview की जानकारी Application Form में दी गयी Email-ID पर भेजी जाएगी।

2Q==

NCERT में आवेदन कैसे करें?

योग्य उम्मीदवार NCERT की आधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in पर दिए गए Application Form के लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यहां उम्मीदवारों द्वारा मांगे गई सभी जानकारियों को भरना होगा। उसके बाद मांगे गए सभी जरूरी Documents की Scanned Copy अपलोड करनी होगी। Application Form भरने के बाद उम्मीदवार उसका Print Out आवश्य निकलवा लें।

images?q=tbn:ANd9GcSnWRIx97u7Mv1cZI9 nga11j7AG3HeTeMI g&usqp=CAU

NCERT Vacancy

PostsVacancy
Senior Consultant (Academic)5
Consultant (Academic)29
Project Associate5
Survey Associate/ Senior Research Associate5
Junior Project Fellow12
Office Assistant1
Accountant1

यह भी पढ़ें:

NIOS 2022: ओपन स्कूलिंग 10वीं, 12वीं एग्जाम की तारीख घोषित, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

UPTET 2021:Admit Card जल्द हो सकता है जारी, यहां जानें डिटेल्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here