JIPMER में ग्रुप B और C के 143 रिक्त पदों पर निकली भर्तियां, यहां जानें महत्वपूर्ण तारीखें

JIPMER में ग्रुप B और C के 143 रिक्त पदों पर भर्ती जारी है। इसके लिए उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के आधार पर होगा। यहां परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारियां देखें।

0
279
JIPMER Recruitment
JIPMER Recruitment

Jawahar Lal Institute Of Pot Graduate Medical Education And Research (JIPMER) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके भर्ती प्रक्रिया द्वारा कुल 143 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसमें नर्सिंग ऑफिसर, जेई, डेंटल मैकेनिक, एनेस्थीसिया तकनीशियन, स्टेनोग्राफर, जेएए, एमएलटी और तकनीशियन के रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार JIPMER की आधिकारिक वेबसाइट jipmer.edu.in पर जाकर 30 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

download 1

JIPMER Recruitment: Age Limit

स्टेनोग्राफर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 27 वर्ष और वहीं अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

application

Application Fees

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित किए गए आावेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसमें General/ OBC और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 1500 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं, SC/ ST वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।

JIPMER Recruitment: Selection Process

इन पदों पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए 17 अप्रैल को ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

JIPMER Recruitment: Vacancy Details

इस भर्ती प्रक्रिया द्वारा कुल 143 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसमें ग्रुप B के लिए 121 सीटें हैं और ग्रुप C के लिए 22 सीटें निर्धारित की गई हैं।

online application

JIPMER Recruitment में कैसे करें अप्लाई?

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jipmer.edu.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “Apply on-line to the post of Group B & C – March 2022” लिंक पर क्लिक करें।
  • अब मांगी जा रही सभी जानकारियां भरें।
  • इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज की स्कैन कॉपी जमा करें।
  • अब अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • एक बार अपने फॉर्म को Verify करें और फिर “Submit” पर क्लिक करें।
  • अंत में अपने फॉर्म को डाउनलोड करें और आगे के लिए इसका Print Out निकलवा लें। 

संबंधित खबरें:

HPCL Recruitment 2022: 25 पदों पर निकली भर्तियां, इस तरह करें आवेदन

TNUSRB SI Recruitment: सब इंस्पेक्टर के 444 पदों पर भर्तियां, फिजिकल टेस्ट के बाद होगा चयन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here