IGNOU PhD Admission 2022 की परीक्षा की तारीख तय, यहां जानें डिटेल

0
286
IGNOU Phd Entrance Exam 2022
IGNOU Phd Entrance Exam 2022

IGNOU PhD Admissions: Indira Gandhi National Open University (IGNOU) ने PhD Course में एडमिशन के लिए Entrance Exam की तारीख बदली है। यह परीक्षा National Test Agency (NTA) द्वारा आयोजित की जाती है। NTA ने IGNOU PhD 2021 एडमिशन के लिए Entrance Exam की नई तारीख का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सभी छात्र इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.nta.ac.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। इस नोटिफिकेशन के अनुसार IGNOU PhD की प्रवेश परीक्षा 24 फरवरी, 2022 को आयोजित की जाएगी। इससे पहले परीक्षा की तारीख 16 जनवरी, 2022 थी जिसे किसी कारणवश बढ़ाया गया था।

IGNOU

Written Exam के बाद होगा Interview

24 फरवरी, 2022 को IGNOU PhD Admissions 2022 के लिए Written Exam का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों को Interview के लिए बुलाया जाएगा। इन दोनों चरणों को पार करने के बाद Final Merit List तैयार की जाएगी और अंत में चयनित उम्मीदवारों को दाखिला दिया जाएगा।

up exam e1644063673142

IGNOU PhD Admissions 2022 का Exam Pattern

NTA के द्वारा यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए कुल 3 घंटे का समय दिया जाएगा। परीक्षा का आयोजन सुबह की पाली में होगा, यह सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक संचालित की जाएगी। इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनमें से 50% प्रश्न Research Methodology और 50% प्रश्न संबंधित विषय से पूछे जाएंगे। परीक्षा कुल 400 अंकों की होगी और इसमें कोई Negative Marking नहीं होगी। यह परीक्षा में हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं के प्रश्नों को रखा गया है, छात्र अपने सुविधानुसार किसी भी भाषा में परीक्षा दे सकते हैं।

feature bihar1

IGNOU ने जारी किया Helpline Number

IGNOU PhD Admissions 2022 का Exam Pattern या प्रवेश परीक्षा के संबंध में किसी तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप IGNOU Helpline Number 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या इसके अलावा इग्नू की Email ID ignou@nta.ac.in पर मेल भेजकर भी संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

IGNOU: इग्नू ने बढ़ाई UG और PG Courses में दाखिले की तारीख

IGNOU New Course 2022: इग्नू ने PG Program में लॉन्च किया नया कोर्स, यहां देखें डिटेल्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here