IGNOU ने फिर बढ़ाई TEE परियोजना कार्य को जमा करने की तारीख, 15 जनवरी तक कर सकते हैं Submit

0
365
IGNOU
IGNOU

IGNOU (Indira Gandhi National Open University) ने TEE (Term End Examination) के Projects, Research Work, Fieldwork Journal और Internship Form को ऑनलाइन जमा करने की तारीख बढ़ा दी है। पहले सभी पत्र को जमा करने की तारीख 31 दिसंबर थी जो कि अब 15 जनवरी, 2022 तक बढ़ा दी गई है।

IGNOU

IGNOU लगातार बढ़ा रहा TEE परियोजना कार्य को जमा करने की अंतिम तारीख

इग्नू पहले भी TEE परियोजना कार्य को जमा करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा चुका है। पहले परियोजना कार्य को जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर थी जो 30 नवंबर, 2021 हुई फिर 30 नवंबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर, 2021 तक की गई और एक बार फिर तारीख बढ़ाकर 15 जनवरी, 2022 कर दी गई है। अब सभी छात्र 15 जनवरी, 2022 तक अपने TEE परियोजना कार्य इग्नू की वेबसाइट पर ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।

जल्द ही आयोजित होगी परीक्षा

Notification के अनुसार, Competent Authority की तरफ से, Online/ Offline Projects जमा करने, Email के जरिए Soft Copy जमा करने, सभी Assignments जमा करना (Offline/ Online) Project Reports, Internship, Research Management, Field Work Journal (Practicum) आदि के लिए 15 जनवरी तक अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है। University की December 2021 की Term End Examination की परीक्षा 20 जनवरी, 2022 से शुरू होने की उम्मीद है और यह 22 फरवरी, 2022 को समाप्त होगी। बाकि Updates के लिए उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।।

Exam Pad3

IGNOU के TEE (Term End Examination) के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

चरण 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
चरण 2: वेबसाइट पर दिए गए December TEE exam form submission के लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: अब Registration कर Log In Generate करें।
चरण 4: अब Application form में जानकारी भरें।
चरण 5: Application Fees जमा करें।
चरण 6: सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद Application का Print ले लें।

इग्नू ने ट्वीट कर दी जानकारी

इग्नू ने ट्विटर पर TEE के परियोजना कार्य को जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ाए जाने की सूचना दी है। इग्नू के ट्विटर हैंडल पर लिखा गया, “The last date for submission of Assignment, Project Report, Dissertation, Internship, Field Work Journal (Practicum), etc. for the TEE December 2021 has been extended till 15th January, 2022”.

यह भी पढ़ें:

IGNOU: इग्नू के जनवरी 2022 सत्र में दाखिला के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

UKSSSC ने निकाली विभिन्न पदों पर 1,000 से अधिक भर्तियां, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here