DU-Post Graduate Admission 2021: 1.5 लाख छात्रों का इंतजार अब होगा खत्म, तीसरी मेरिट लिस्ट होगी जारी

0
308
Delhi University ने बदला P.hD का नियम, अब ऑनलाइन मोड में जमा होंगे थीसिस; पोर्टल लॉन्च
Delhi University ने बदला P.hD का नियम, अब ऑनलाइन मोड में जमा होंगे थीसिस; पोर्टल लॉन्च

Delhi University द्वारा आज 7 दिसंबर, 2021 को पीजी पाठ्यक्रमों के लिए तीसरी मेरिट सूची प्रकाशित कर दी जाएगी। अधिकारियों के अनुसार, DU PG पाठ्यक्रमों के लिए केवल तीन ही मेरिट सूची जारी करेगा। इन पाठ्यक्रमों MSc Biophysics, MA Environmental Studies और MSc. Environmnetal Studies शामिल हैं। इससे पहले, DU Entrance 2021 के पीजी की तीसरी मेरिट सूची 3 दिसंबर, 2021 को प्रकाशित होने वाली थी, लेकिन किसी कारणवश नहीं हो पाई।

समय सीमा के अंदर ही ऑनलाइन प्रवेश शुल्क देना जरूरी, वरना नहीं मिलेगा दाखिला

पीजी पाठ्यक्रमों के लिए तीसरी मेरिट सूची में नाम आने के बाद छात्र 8 दिसंबर से 9 दिसंबर, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। इसका समय पहले दिन प्रातः 10:00 बजे से दुसरे दिन के रात 11:50 तक रहेगा। बाद में, कॉलेज और विश्वविद्यालय पीजी पाठ्यक्रमों के लिए तीसरी मेरिट सूची को verify करने के बाद छात्र का दाखिला लेगा। छात्र को 11 दिसंबर, 2021 तक कॉलेज प्रवेश शुल्क जमा भी करना होगा। 11 दिसंबर, 2021 की दोपहर 1:00 बजे तक फीस जमा करनी होगी। दिल्ली विश्वविद्यालय के नोटिस के अनुसार, केवल सूची में उम्मीदवारों के नाम आने पर ही उसे प्रवेश नहीं दिया जाएगा बल्कि चयनित छात्रों को दी गई समय सीमा के अंदर ही ऑनलाइन प्रवेश शुल्क भी जमा कराना होगा।

डीयू पीजी की तीसरी मेरिट सूची सभी उम्मीदवारों के लिए

डीयू पीजी की यह तीसरी मेरिट सूची Entrance based और Merit based दोनों उम्मीदवारों के लिए जारी की जाएगी। सारणी के अनुसार पहले चरण में चयनित होने वाले स्टूडेंट्स 8 दिसंबर 2021 को सुबह 10 बजे से एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकेंगे।

DU PG Admission 2021: ऐसे चेक करें डीयू पीजी की तीसरी लिस्ट

चरण-1: डीयू पीजी की तीसरी लिस्ट को चेक करने के लिए सभी उम्मीदवारों को दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in या entry.uod.ac.in पर जाना होगा।

चरण-2: इसके बाद होमपेज पर, ‘प्रवेश 2021’ पढ़ने वाले लिंक पर क्लिक करें और फिर ‘पीजी प्रवेश 2021’ पर क्लिक करें।

चरण-3: इसके बाद विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए तीसरी मेरिट सूची आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।

चरण-4: इसके बाद भविष्य के संदर्भों के लिए उसी की एक प्रति डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर रख लें।

इन दोनों वेबसाइट पर जारी होगी सूची

डीयू जल्द ही अपनी आधिकारीक वेबसाइट http://du.ac.in/ पर लिंक जारी करने वाली है।

यह भी पढ़े:-Bihar Police Constable Recruitment 2021: बिहार पुलिस कांस्टेबल 2021 का रिजल्ट जारी, यहां देखें रिजल्ट

RRB NTPC CBT-1 Result 2021 Date: आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 रिजल्ट डेट की हुई घोषणा, CBT-2 फरवरी में होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here