CTET December 2021: जनवरी में आयोजित की जा रही है परीक्षा, नहीं बदली जाएगी तारीख

0
476
CTET Answer Key 2021-22
CTET December 2021 Exam

CTET December 2021: CBSE ने CTET की वेबसाइट ctet.nic.in पर CTET December 2021 Exam का Revised Schedule जारी कर दिया है। CBSE ने बताया, “दिसंबर, 2021 में हुई CTET Paper 1 परीक्षा में कुछ परीक्षार्थी परीक्षा नहीं दे पाए थे, अब वो परीक्षार्थी जनवरी, 2022 में होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। यह परीक्षा 17 जनवरी, 2022 को आयोजित की जाएगी।“

pjimage5 e1642936622595

दूसरी शिफ्ट में शामिल हो सकते है परीक्षार्थी

16 दिसंबर, 2021 की पहली शिफ्ट में CTET  Paper 1 की परीक्षा आयोजित की गई थी। लेकिन कुछ तकनीकी कारणों की वजह से कई परीक्षार्थी वह परीक्षा नहीं दे पाए थे। अब वे सभी परीक्षार्थी 17 जनवरी, 2022 को होने वाली Paper 1 Exam  की दूसरी शिफ्ट में शामिल हो सकते हैं। दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।

OIP.jPKibfpcXfd zWV6OIlEMAHaEg?w=294&h=180&c=7&r=0&o=5&dpr=1.1&pid=1

नहीं बदली जाएगी CTET December 2021 परीक्षा की तारीख

कई परीक्षार्थी कोरोना का हवाला देते हुए परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन इसके लिए CBSE ने एक नोटिस जारी कर कहा है कि, “इस परीक्षा को लेकर Exam City, Exam Centre या Exam Date को  बदलने की कोई भी Request  स्वीकार नहीं की जाएगी। महामारी के कारण CTET June, 2021 में होने वाली CTET December 2021 की परीक्षा December, 2021 में आयोजित की गई थी और अब जनवरी 2022 में CTET 2021 की परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा में कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाएगा और परीक्षा अपने निर्धारित समय पर ही होगी।

8 lakhs less application due to Rigorously exam in up board e1644389252842

CBSE आयोजित करता है परीक्षा

Central Teacher Eligibility Test की परीक्षा CBSE द्वारा आयोजित की जाती है। यह परीक्षा अभ्यर्थियों की Teaching की पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है। Central Teacher Eligibility परीक्षा के अंतर्गत दो पेपर होते हैं, जिसमें Paper-I कक्षा 1 से 6 तक और Paper-II कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए शिक्षकों की पात्रता निर्धारित करता है। अभ्यर्थियों चाहे तो दोनों ही परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

UCEED 2022: IIT Bombay ने जारी किया UCEED का Admit Card

IBPS PO Mains 2022 का Admit Card हुआ जारी, ऐसे करें डाउनलोड…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here