BSSC CGL Recruitment 2022: बिहार कर्मचारी चयन आयोग में 2 हजार से अधिक पदों पर निकली भर्तियां, 17 मई तक कर सकते हैं आवेदन

0
313
BSSC CGL Recruitment 2022
BSSC CGL Recruitment 2022

BSSC CGL Recruitment 2022: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छा मौका दिया गया है। इस भर्ती प्रक्रिया द्वारा सचिवालय सहायक, योजना सहायक, मलेरिया इंस्पेक्टर, डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड-सी और ऑडिटर के रिक्त पदों को भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार BSSC की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर 17 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 14 अप्रैल से शुरू की गई है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 2,187 रिक्त पदों को भरा जाएगा।

BSSC CGL Recruitment 2022: Eligibility Criteria

उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

education
education

BSSC CGL Recruitment 2022: Age Limit

इन रिक्त पदों पर आवेदन करने वाले अनारक्षित/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, बीसी/ ईबीसी/ महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए।

BSSC CGL Recruitment 2022: Application Fees

इन रिक्त पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को निर्धारित किए गए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसमें सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 540 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, एससी/ एसटी/ दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 135 रुपये रखी गई है।

application

BSSC CGL Recruitment 2022: Vacancy Details

इस भर्ती प्रक्रिया द्वारा कुल 2,187 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती के माध्यम से उम्मीदवारों को सचिवालय सहायक, योजना सहायक, मलेरिया इंस्पेक्टर, डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड-सी और ऑडिटर के रिक्त पदों पर नियुक्त किया जाएगा।

PostVacancy
Secretariat Assistant 1360
Planning Assistant 125
Malaria Inspector74
Data Entry Operator Grade-C 02
Auditor 626
online application

BSSC CGL Recruitment 2022 के लिए ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले BSSC की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां अपना Login Credentials जैसे User ID और Password जनरेट करें।
  • इसके बाद अपना Login Credentials दर्ज करें।
  • अब आवेदन पत्र में मांगी जा रही सभी जानकारियां दर्ज करें।
  • आवेदन पत्र में मांगे जा रहे सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी भी अपलो़ड करें।
  • अब अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • एक बार अपने फॉर्म का जांच कर लें और फिर सबमिट कर दें।
  • अंत में अपने फॉर्म को डाउनलोड करें और आगे के लिए इसका प्रिंटआउट निकलवा लें।

संबंधित खबरें:

BOB Officer Recruitment: ऑफिसर के 100 पदों पर निकली भर्तियां, बिना परीक्षा होगा चयन

RPSC Teachers Recruitment: 9 हजार से अधिक रिक्त पदों पर निकली भर्तियां, यहां जानें Vacancy Details

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here