Sensex Today : Share Market आज तेजी के साथ खुला, Sensex 58,881 पर और Nifty 17,570 खुला

0
242
share market
Sensex Today

Sensex आज बढत के साथ खुला, सेंसेक्स 58,881 पर और Nifty 17,539 पर खुला। सेंसेक्स 170 चढ़कर 58,892 पर और निफ्टी 50 चढ़कर 17,570 पर कारोबार करता दिखी।

सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 23 शेयर्स बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं, जिसमें इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) के शेयर 3% और ITC के शेयर 1% से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं टाइटन (Titan) के शेयर में हल्की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं 7 शेयर्स लाल निशान में कारोबार करते दिखें।


हालांकि FMCG और मेटल शेयर्स में बढत के साथ कारोबार कर रहे थे। NSE पर FMCG इंडेक्स 1% की तेजी के साथ और मेटल इडेक्स आधा पर्सेंट तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं IT इंडेक्स में मामूली गिरावट देखने को मिली।

आज ये हैं टॉप गेनर और टॉप लूजर


BSE पर 2,431 शेयर्स में कारोबार हो रहा है, जिसमें 1,705 शेयर्स बढ़त के साथ और 618 शेयर्स लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं। BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 260 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 476 पॉइंट चढ़कर 58,723 पर और निफ्टी 139 पॉइंट चढ़कर 17,519 पर बंद हुआ था।

कारोबार के दौरान आज रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, जी एंटरटेनमेंट, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, विप्रो, इंडइसइंड बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट पर फोकस रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here