Petrol- Diesel Price Today : Petrol- Diesel के दाम आज तीसरी बार बढ़ाए गए, CNG-PNG के दाम भी बढ़ें

0
372
Fuel Price: latest news today
Fuel Price

Petrol- Diesel Price Today : पेट्रोल-डीजल की कीमतें कुछ समय तक स्थिर रहने के बाद लगातार बढ़ती जा रही हैं, आज शनिवार पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार तीसरी बार बढ़ाए गए। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) के मुताबिक, आज नई दिल्ली में पेट्रोल 25 पैसे बढ़कर 102.14 रुपये प्रति लीटर हो गया, जबकि शुक्रवार को 101.89 रुपये लीटर था। डीजल का दाम 30 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 90. 47 रुपये प्रति लीटर हो गया, जबकि एक दिन पहले यह 90.17 रुपये था।

मुंबई में पेट्रोल 108 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 98 रुपये प्रति लीटर है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल (Crude Oil) यानी कच्चा तेल तीन साल के उच्चतम स्तर पर है। कई राज्यों में डीजल 100 से ज्यादा है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कई शहरों में डीजल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर गया है।

CNG-PNG की कीमतें भी बढ़ी

दिल्ली में शुक्रवार को सीएनजी 2.28 रुपये प्रति किलो और घरों में पाइप के जरिये पहुंचने वाली वाली रसोई गैस 2. 10 रुपये महंगी हो गई। दिल्ली में सीएनजी 2.28 रुपये प्रति किलो और नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा गाजियाबाद में सीएनजी 2. 55 रुपये किलो महंगी है। दिल्ली में सीएनजी 47. 48 रुपये प्रति किलो और नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 53. 45 रुपये प्रति किलो हैं।

ऐसे जाने अपने शहर का रेट

SMS के जरिए हर रोज आप पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं। मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेज कर आपको रेट पता चल सकता है।

ये पढ़ें:

Samsung Galaxy A33 5g फोन अगले साल होगा Launch, जानिए कीमत और खासियत

Festive Season पर Panasonic ने उत्पादों पर पेश किए कई आकर्षक Offers

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here