Motorola ने लॉन्च किया Motorola Edge X, जानिए क्या है कीमत

0
560
मोटोरोला एज सीरीज़ में एक और स्मार्टफोन मोटोरोला एज एक्स लॉन्च होने वाला है। मोटोरोला के मौजूदा फ्लैगशिप स्पोर्ट्स में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले है।

मोटोरोला एज सीरीज़ (Motorola Edge Series) में एक और स्मार्टफोन मोटोरोला एज एक्स (Motorola Edge X) लॉन्च होने वाला है। अगस्त में चीन में मोटोरोला एज एस प्रो (Motorola Edge X Pro) और मोटोरोला एज लाइट (Motorola Edge Lite) को लॉन्च किया था, मोटोरोला एज 20 प्रो (Motorola Edge 20 Pro) और मोटोरोला एज 20 (Motorola Edge 20)के रीब्रांडेड वैरिएंट थे।

लेनोवो मोबाइल बिजनेस ग्रुप के महाप्रबंधक चेन जिन द्वारा वीबो पर एक पोस्ट के अनुसार, मोटोरोला एक नया स्मार्टफोन, मोटोरोला एज एक्स लॉन्च करने की योजना बना रहा है। हालांकि पोस्ट में इस स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दिया गया है। स्मार्टफोन को गेमिंग-ओरिएंटेड स्मार्टफोन भी कहा जा रहा है। जिन ने स्मार्टफोन का एक टीज़र टैगलाइन के साथ साझा किया है, मोटो एज एक्स शक्तिशाली और उम्मीदों से भरा है।

मोटोरोला एज एस प्रो स्पेसिफिकेशंस

मोटोरोला के मौजूदा फ्लैगशिप स्पोर्ट्स में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले है। यह स्नैपड्रैगन 870 SoC द्वारा संचालित है, जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। मोटोरोला एज एस प्रो में 108-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर द्वारा हेडलाइन किया गया ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फ्रंट में इसमें 16-मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है। फोन में 30W TurboPower फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,520mAh की बैटरी है।

मोटोरोला एज लाइट में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट है। साथ ही इसमें 8GB रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 778G SoC मिलता है। इसमें 108-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर द्वारा हेडलाइन किया गया ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,020mAh की बैटरी है।

ये भी पढ़ें :

Diwali 2021: दीवाली पर क्यों की जाती है लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा, पढ़ें यहां

Narak Chaturdashi 2021: नरक चतुर्दशी पर इन देवताओं की होती है पूजा, आज ही के दिन श्री कृष्ण ने 16,000 कन्याओं से किया था विवाह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here