FD Rates Hike: इस प्राइवेट सेक्टर के बैंक ने अपने FD रेट्स में किया इजाफा, जानें ग्राहकों को मिलेगा कितना रिटर्न

बैंक ने अपने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर बढ़ाया है। नई दरें 1 से 10 साल तक की FD पर बढ़ाया गया है।

0
256
FD Rates Hike: जानिए किस प्राइवेट सेक्टर के बैंक ने अपने FD रेट्स में किया इजाफा, ग्राहकों को इतना मिलेगा रिटर्न
FD Rates Hike: जानिए किस प्राइवेट सेक्टर के बैंक ने अपने FD रेट्स में किया इजाफा, ग्राहकों को इतना मिलेगा रिटर्न

FD Rates Hike: भारतीय रिजर्व बैंक ने लगातार तीसरी बार अगस्त के महीने में रेपो रेट में इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के बाद से ही लगातार सभी बैंक अपने फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स, सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरों की बढ़ोतरी कर रहे हैं। इसके साथ ही लोगों की ईएमआई भी ज्यादा हो गई है। बैंक लगातार अपने होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन की ब्याज दर बढ़ा है। देश के प्राइवेट सेक्टर के बैंक धनलक्ष्मी बैंक ने अपने FD रेट्स में बढ़ोतरी की है।

FD Rates Hike: जानिए किस प्राइवेट सेक्टर के बैंक ने अपने FD रेट्स में किया इजाफा, ग्राहकों को इतना मिलेगा रिटर्न
FD Rates Hike

बैंक ने अपने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर बढ़ाया है। नई दरें 1 से 10 साल तक की FD पर बढ़ाया गया है। नई दरें 25 अगस्त 2022 से लागू हो चुकी हैं। अगर आप भी धनलक्ष्मी बैंक में FD करने के बारे में सोच रहे हैं तो यहां से जानिए इसके लेटेस्ट रेट्स के बारे में सबकुछ:

FD Rates Hike: जानिए किस प्राइवेट सेक्टर के बैंक ने अपने FD रेट्स में किया इजाफा, ग्राहकों को इतना मिलेगा रिटर्न
FD Rates Hike

FD Rates Hike: 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर मिलने वाला रेट ऑफ इंटरेस्ट

7-14 दिन-3.25%
15-45 दिन-3.25%
46-60 दिन-3.75%
61-90 दिन-3.75%
91-179 दिन-4.50%
180 दिन-4.50%
1 साल से 2 साल-5.60%
555 दिन-6.00%
2 साल से 3 साल-5.60%
3 साल से 5 साल-6.00%
1111 दिन-6.10%
5 साल से 10 साल-6.00%

FD Rates Hike: सीनियर सिटीजन को मिलेगा अधिक लाभ

FD Rates Hike: जानिए किस प्राइवेट सेक्टर के बैंक ने अपने FD रेट्स में किया इजाफा, ग्राहकों को इतना मिलेगा रिटर्न
FD Rates Hike

बता दें कि धनलक्ष्मी बैंक अपने वरिष्ठ नागरिकों को फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर अधिक ब्याज दर ऑफर करता है। बैंक सभी अवधि की स्कीम पर 0.50% अधिक ब्याज दर सीनियर सिटीजन को देता है। इसके साथ ही इंडियन बैंक ने भी अपने FD की ब्याज दरों में इजाफा किया है। 1 से 10 साल तक की FD पर 5 से 15 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की गई है।

बैंक द्वारा बढ़ाई गई नई दरें 24 अगस्त 2022 से लागू हो चुकी है। इसके अलावा देश के बड़े बैंक PNB, ICICI Bank, Axis Bank, State Bank of India आदि सभी बैंकों ने अपने FD की ब्याज दरों में इजाफा किया है।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here