Bank Holidays In May 2022: मई महीने में बैंक की अब कितनी छुट्टियां हैं बाकी, जानिए कब-कब खुलेंगे बैंक

Bank Holidays In May 2022: साल 2022 के मई महीने में बैंक की कुल 11 छुट्टियां निर्धारित की गई हैं। ऐसे में अगर आप का बैंक में बेहद जरूरी काम है तो यह जरूर जान ले कि किस किस दिन आप बैंक जा सकते हैं।

0
182
RBI
RBI

Bank Holidays In May 2022: साल 2022 के मई महीने में बैंक की कुल 11 छुट्टियां निर्धारित की गई हैं। ऐसे में अगर आप का बैंक में बेहद जरूरी काम है तो यह जरूर जान लें कि किस-किस दिन आप बैंक जा सकते हैं।
मई के आने वाले हफ्तों में आरबीआई ने कई और हॉलीडे का ब्यौरा दिया है। अभी कल ही हफ्ते की शुरूआत में ही बैंक बुद्ध पूर्णिमा के कारण बंद थे।

Bank Holidays In May 2022: आरबीआई ने छुट्टियों का इस तरह किया निर्धारण

Bank Holidays In May 2022: साल 2022 के मई महीने में बैंक की कुल 11 छुट्टियां निर्धारित की गई हैं। ऐसे
साल 2022 के मई महीने में बैंक की कुल 11 छुट्टियां निर्धारित की गई हैं।

वैसे तो महीने में पड़ने वाले हर रविवार को बैंक बंद होते है। लेकिन इसके आलावा भी कई और छुट्टियां मई महीने में है जिनकी जानकारी आरबीआई जानकारी दी है। मई के
महीने में पड़ने वाली छुट्टियों को 3 भागों में बांटा गया है।
1- हॉलीडे अंडर नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट (Holiday under Negotiable Instruments Act)
2- हॉलीडे अंडर नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट एंड रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलीडे (Holiday under Negotiable Instruments Act and Real Time Gross Settlement Holiday)
3- बैंक के अकाउंट्स क्लोजिंग (Banks’ Closing of Accounts) के लिए रखा गया है।

Bank Holidays In May 2022: अभी महीने में कितनी और छुट्टियां हैं बाकी

इस महीने में हॉलीडे अंडर नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत चार छुट्टियां दी गई हैं। अब तक कुल 11 छुट्टियों में से पांच छुट्टियों का इस्तेमाल किया जा चुका है।

Bank Holidays In May 2022:साल 2022 के मई महीने में बैंक की कुल 11 छुट्टियां निर्धारित की गई हैं।
Bank Holidays In May 2022
  • 24 मई, काजी नजारुल इस्‍माल जन्मद‍िवस-स‍िक्‍क‍िम
  • 28 मई, चौथे शन‍िवार पर बैंकों का अवकाश
  • 29 मई रविवार अवकाश

ये तीन छुट्टियां मई महीने में अभी बाकी हैं। ध्यान से इन छुट्टियों को देख लें और छुट्टियों के हिसाब से अपने बैंक संबंधित कामों को निपटाएं।

संबंधित खबरें :

Bank Holiday: सोमवार है तो ये न सोचें कि आज आएगी सैलरी, इस वजह से बैंक…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here