बॅालीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अपनी अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। इसकी जानकारी सारा ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी हैं। सारा ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा- “नाम में क्या रखा है? अभी तो रैप-अप हुआ है।” इस पोस्ट में सारा ने विक्की कौशल, डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर और फिल्म की पूरी टीम को टैग किया है।
Sara Ali Khan ने शेयर किया पोस्ट
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही फिल्म के मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया था। जिसमें सभी टीम के मेंम्बर्स साथ नजर आएं थे। वहीं हाल ही में विक्की को सारा अली खान (Sara Ali Khan) के साथ इंदौर की सड़कों पर अपनी अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग करते देखा गया था।
बता दें कि फिल्म के सेट से विक्की और-सारा का फर्स्ट लुक फोटो सामने आया था, जिसमें विक्की हेलमेट पहन कर बाइक चलाते नजर आए थे। वहीं सारा विक्की के पीछे बैठी थी। फिलहाल अब तो फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है, लेकिन इसके बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नही आई है। हाल ही में सारा की फिल्म ‘अतरंगी रे’ रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला है।

फिल्म के रिलीज होने के बाद ही सारा उज्जैन में महाकाल के दर्शन के लिए पहुंची थी। जहां उन्होंने फिल्म की सफलता के लिए महाकाल का आशीर्वाद लिया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खुब वायरल हुई थी। फोटोज को सारा ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। फोटो में सारा बेहद खूबसूरत लग रही थी।
फिल्म में सारा के साथ धनुष (Dhanush) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) लीड रोल में है। फिल्म में जबरन शादी के मुद्दे को दिखाया गया है। फिल्म के गाने को लोगों का खूब प्यार मिला हैं। फिल्म में सारा को अतरंगी ढंग से दिखाया गया हैं।
- फिल्म ‘Atrangi Re’ के रिलीज होते ही Sara Ali Khan पहुंची महाकाल के दर्शन करने, फोटो वायरल
- शादी के बाद एक साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे Vicky Kaushal और Katrina Kaif!