Karnataka Elections 2023 Exit Polls: कर्नाटक में किसी को नहीं मिलता दिख रहा बहुमत, यहां पढ़ें किस पार्टी को मिल सकती हैं कितनी सीटें?

Karnataka Elections 2023 Exit Poll:

0
125
Karnataka Elections top news Exit polls
Karnataka Elections top news Exit polls

Karnataka Elections 2023 Exit Poll: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग पूरी हो चुकी है। 224 विधानसभा सीटों के लिए शाम 6 बजे तक मतदान हुआ। चुनाव आयोग के अनुसार शाम 5 बजे तक 65.69% मतदान दर्ज किया गया। एग्जिट पोल की बात की जाए तो कर्नाटक में किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है।

Karnataka Elections Exit Polls
Karnataka Vidhansabha Elections 2023 top news of the day

यहां देखें किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं:

Karnataka Elections Exit PollBJPCongressJDS
1 ABP C Voter Exit Poll83-95100-11221-29
2 Republic PMARQ Exit Poll85-10094-10824-32
3 टीवी9 भारतवर्ष- Polstrat 88-9899-10921-26
4 Zee News Matrize79-94103-11825-33
5 News Nation CGS 1148621
6 suvarna news jan ki bat 94-11791-10614-24
7 Times Now ETG 8511323
8 India TV CNX 80-90110-12020-24

पिछली बार 2018 में जब चुनाव हुए थे तो किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला था लेकिन बीजेपी को 104 सीटें मिलीं तो राज्यपाल ने येदुरप्पा को सीएम पद की शपथ दिला दी । हालांकि वे विधानसभा में बहुमत साबित नहीं कर सके। इसके बाद कांग्रेस और जेडीएस एक साथ आ गए और कुमारस्वामी मुख्यमंत्री बने।

karnataka election result 2018

कुमारस्वामी 14 महीने मुख्यमंत्री रहे लेकिन जुलाई 2019 में उनकी सरकार गिर गई। दरअसल उस समय कांग्रेस और जेडीएस के 17 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस और जेडीएस ने अपने विधायकों को मनाने की कोशिश की लेकिन ये कोशिश कामयाब नहीं हो सकी। बागी विधायकों को मनाने के लिए 21 कांग्रेस मंत्रियों ने सरकार से इस्तीफा भी दिया लेकिन कुछ हासिल नहीं हो सका। जिसके बाद बीजेपी के लिए सरकार बनाना आसान हो गया था।

दिसंबर 2019 में 15 सीटों पर उपचुनाव हुए तो बीजेपी ने 12 सीटें जीत लीं और अपनी सरकार बचा ली। जुलाई 2019 से अब तक राज्य में बीजेपी की सरकार है। लेकिन बीजेपी ने जुलाई 2021 में मुख्यमंत्री का चेहरा बदला और बसवराज बोम्मई को मुख्यमंत्री बनाया।

पिछले विधानसभा चुनाव से लेकर अब तक राज्य में बीएस येदुरप्पा, एचडी कुमारस्वामी और बी. बोम्मई मुख्यमंत्री रहे हैं। हालांकि इस चुनाव में येदुरप्पा मुख्यमंत्री उम्मीदवार नहीं हैं और अगर बीजेपी सत्ता में आती है तो बोम्मई ही सीएम होंगे। वहीं कांग्रेस का कहना है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो विधायक दल की मीटिंग में सीएम का चुनाव होगा। कांग्रेस में सीएम पद के लिए मुकाबला सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here