‘लोग Vinayak Savarkar को नया राष्ट्रपिता बना कर छोड़ेंगे’ RSS के बयान पर Owaisi का पलटवार

0
388

RSS अब Vinayak Savarkar को राष्ट्रीय हीरो के रूप में स्थापित करने की तैयारी में हैं. इसीलिए सावरकर, राष्ट्रीय नायक या खलनायक है, इसे लेकर नए सिरे से बहस छिड़ गई है। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि सावरकर ने महात्मा गांधी के कहने पर अंग्रेजों से माफी मांगी थी। मोहन भागवत और राजनाथ सिंह के बयान के बाद एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी भी बहस में कूद पड़े। उन्होंने एक पत्र को ट्वीट पर साझा करते हुए दावा किया कि ये पत्र महात्मा गांधी ने सावरकर को लिखा था और इसमें कहीं भी माफी मांगने की सलाह का जिक्र नहीं है। Owaisi ने कहा कि लोग सावरकर को नया राष्ट्रपिता बना कर छोड़ेंगे।

यह भी पढ़ें :

Savarkar Controversy: सावरकर के पोते ने कहा- ”गांधी को राष्ट्रपिता नहीं मानता”

Rajnath Singh के सावरकर वाले बयान पर सोशल मीडिया पर बन रहे हैं मीम्स, तथ्यों को भी किया पेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here