Kanpur Violence Updates: कानपुर में भड़की हिंसा के बाद योगी सरकार एक्शन मोड में है। 3 जून को कानपुर में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा को लेकर अब बड़ी कार्रवाई की जा रही है। हिंसा के मुख्य आरोपी जफर हयात के करीबी के खिलाफ आज शनिवार को प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है। नगर निगम की टीम ने आज अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर जफर हयात के करीबी मोहम्मद इश्तियाक की अवैध इमारत पर बुलडोजर चला दिया है। जानकारी अनुसार मोहम्मद इश्तियाक का घर नक्शे से ज्यादा जगह में बनाया गया था।

Kanpur Violence Updates: 3 जून को भड़की थी हिंसा
बता दें कि अब तक पुलिस ने हिंसा में शामिल 50 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं 147 इमारतों की पहचान की गई है जहां से हिंसा के दौरान पत्थरबाजी हुई है। CCTV में पहचान के बाद उन इमारतों की वैधता की जांच की जा रही है। बीते दिन जुमे की नमाज को देखते हुए सरकार ने पुलिस प्रशासन को कड़ी सुरक्षा के निर्देश दिए थे। प्रदेश में किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए कानपुर में धारा 144 लागू कर दी गई थी। पूरे इलाके में पुलिस बल को भारी मात्रा में तैनात कर दिया गया था। वहीं सभी धार्मिक स्थलों पर विशेष निगरानी रखी गई।

ड्रोन से रखी जा रही है निगरानी
नूपुर शर्मा द्वारा कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए बयान के बाद पिछले दिनों कानपुर में हुई हिंसा के बाद सरकार बेहद सख्त हो गई है। सीएम योगी ने कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों से सख्ती से निपटने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए है। सवेंदनशील इलाकों में ड्रोन के जरिए नजर रखने को कहा गया है। साथ ही प्रदेश में किसी भी तरह की धरना प्रर्दशन पर रोक है और इलाके में भीड़ जुटाने पर रोक लगाई गई है। कानपुर के अलावा राज्य के कई और जिलों में भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है।
संबंधित खबरें:
- Kanpur में जुमे की नमाज से पहले धारा 144 लागू, ड्रोन से पुलिस कर रही निगरानी
- Kanpur Violence Funding: कानपुर हिंसा मामले में ED की एंट्री! पुलिस जल्द सौंपेगी रिपोर्ट