बॅालीवुड के लव बड्स रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। जब से इस कपल ने डेटिंग शुरू की है, तब से फैंस के मन में सवाल है कि दोनों शादी के बंधन में कब बंधंगे। आपको बता दें कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी के बाद रणबीर और आलिया की शादी सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में आई खबरों के अनुसार ये मशहूर कपल इस साल अप्रैल के आखिरी हफ्ते में शादी करने वाला है।
Ranbir Kapoor और Alia Bhatt की शादी की डेट हुई फाइनल
Etimes की रिपोर्ट के मुताबिक कपूर और भट्ट परिवार के करीबी सूत्र ने बताया- ‘आलिया के नाना की तबीयत ठीक नहीं है और उन्होंने अपने नातिन आलिया की रणबीर से शादी देखने की ख्वाहिश जाहिर की हैं।’ सूत्र के मुताबिक आलिया- रणबीर 17 अप्रैल को साल फेरे ले सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस जोड़ी की शादी चेंबूर के ‘आरके हाउस’ में होनी है, जहां रणबीर कपूर के माता-पिता ऋषि कपूर और नीतू कपूर सालों पहले शादी के बंधन में बंधे थे।

गौरतलब है कि हाल ही में ये जवानी है दीवानी अभिनेता ने अपनी लेडीलव के साथ शादी की पुष्टि की थी। एनडीटीवी से बात करते हुए रणबीर कपूर ने कहा था कि आलिया और उनके पास जल्द ही शादी करने के सभी इरादे हैं। हालांकि, अभिनेता ने तारीख का खुलासा नहीं किया और कहा कि वह मीडिया से बातचीत के दौरान तारीख नहीं बताएंगे। दोनों ने 2017 से डेट करना शुरू कर दिया था। कपल ने सोनम कपूर की शादी में पहली बार इस बात का खुलासा किया था।

रणबीर और आलिया के प्रोजेक्ट की बात करें तो यह जोड़ी पहली बार अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में ऑन स्क्रीन कपल के रूप में दिखाई देगी। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी अहम भूमिका में दिखाई देंगी। इस साल आलिया भट्ट को संजय लीला भंसाली की गंगूबाई काठियावाड़ी और एसएस राजामौली की आरआरआर में देखा गया। वहीं रणबीर कपूर ब्रह्मास्त्र और शमशेरा में नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें:
Ranbir Kapoor ने Alia Bhatt के साथ शादी को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, जानें क्या है मामला