UP Election Result 2022: 10 मार्च को पांच राज्यों के चुनाव नतीजे आने से पहले एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ चुके हैं। उत्तर प्रदेश चुनाव एग्जिट पोल (Uttar Pradesh Assembly Election Exit Polls) की बात की जाए तो प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनती नजर आ रही है। ऐसे में ईवीएम को लेकर बयान बाजी भी शुरू हो गई है।
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कहना है कि उन्हें वैसे भी चुनाव आयोग से कोई उम्मीद नहीं है। ऐसे में समाजवादी पार्टी ने मतगणना की वेबकास्टिंग और सभी राजनीतिक दलों को इसके लिए लिंक उपलब्ध कराने की मांग की है। सपा के अनुसार मतगणना में बहुत धांधली होती है अगर लाइव काउंटिंग होगी तो धांधली करना मुश्किल हो जाएगा।
UP Election Result 2022: काउंटिंग लाइव दिखाने की मांग
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मतगणना से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिख सभी ज़िलों के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में मतगणना प्रक्रिया की वेबकास्टिंग और सभी राजनीतिक दलों को इसके लिए लिंक उपलब्ध कराने की मांग की है, ताकि इसे लाइव देखा जा सके। 10 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे इससे पहले EVM पर बवाल शुरू हो गया है।
जाहिर है यूपी में 10 मार्च को 403 सीटों पर नतीजे घोषित किए जाएंगे। सपा के नेता और उम्मीदवार ईवीएम पर नजर रखने के लिए दूरबीन का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके साथ ही पोलिंग बूथ के बाहर सपा के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। साथ ही कानूनी सलाह मुहैया कराने के लिए दो दो वकील में मौजूद रहेंगे।
UP Election Result 2022: एग्जिट पोल
India Today Axis UP Exit Poll Results 2022
बता दें कि इंडिया टुडे एक्सिस Exit Poll के मुताबिक राज्य में भाजपा की सरकार बन रही है। यूपी में भारतीय जनता पार्टी को 288 से 326, सपा गठबंधन को 71 से 101, कांग्रेस को 1 से 3, बसपा को 3 से 9 और अन्य को 2 से 3 सीटें मिलती नजर आ रही हैं।
UP Election Exit Poll Result: TV9 भारतवर्ष एग्जिट पोल
TV9 भारतवर्ष के एग्जिट पोल के अनुसार भारतीय जनता पार्टी गठबंधन को 211 से 225, समाजवादी पार्टी के गठबंधन को 146-160, बसपा को 14, कांग्रेस को 4 से 6 सीटें जीत रही हैं।
संबंधित खबरें: