UP Election 2022: भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रेदश विधान सभा चुनाव के लिए 91 उम्मीदवारों के एक और लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा के लिस्ट के अनुसार, इलाहाबाद पश्चिम से सिद्धार्थनाथ सिंह, देवरिया सदर सीट से शलभमणि त्रिपाठी, प्रयागराज दक्षिण से नंदगोपाल नंदी, झपुर से लाल बहादुर, फाफामऊ से गुरुप्रसाद मौर्य, फूलपुर से प्रवीण कुमार पटेल, बाबागंज से केशव पासी, पट्टी से राजेंद्र प्रताप सिंह, ममेजा से नीलम करवरिया, अयोध्या के बीकापुर से अमित चौहान और रुदौली से रामचंद्र यादव को टिकट मिला है। गौरतलब है कि भाजपा ने राज्य में अभी तक 287 विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है।
UP Election 2022: भाजपा ने जताया सिटिंग विधायकों पर ज्यादा भरोसा
भाजपा के उम्मीदवारों की लिस्ट के मुताबिक इस बार सिटिंग विधायक पर ही ज्यादा भरोसा जताया गया है। अयोध्या की महत्वपूर्ण सीट से वेद प्रकाश गुप्ता, गोसाईगंज से आरती तिवारी, बीकापुर से अमित सिंह, रुदौली से रामचंद्र यादव व मिल्कीपुर से बाबा गोरखनाथ को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि इस बार भाजपा ने अयोध्या जनपद में गठबंधन को तरजीह नहीं दी है, क्योंकि बीकापुर विधानसभा से निषादा पार्टी के बबलू सिंह टिकट की लगातार मांग कर रहे थे।
UP Election 2022: कब है यूपी में विधानसभा चुनाव
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होना है। 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ इसकी शुरूआत होगी। वहीं दूसरे चरण में 14 फरवरी को राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा, उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा। बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे अन्य चार राज्यों के साथ 10 मार्च को आएंगे।
ये भी पढ़ें: