Akhilesh Yadav: बीजेपी द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यूपी चुनाव में गोरखपुर (शहरी) विधानसभा सीट से मैदान में उतारने का फैसला किया गया है। इस पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को बीजेपी के मौजूदा विधायक राधा मोहन अग्रवाल को सपा का टिकट देने की पेशकश की।
Akhilesh Yadav ने राधा मोहन अग्रवाल को टिकट देने की बात कही

बीजेपी के गोरखपुर (शहरी) विधायक अग्रवाल के बारे में पूछे जाने पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष ने लखनऊ में मीडिया से कहा, “यदि आप (पत्रकार) उनसे संपर्क स्थापित कर सकते हैं और उनसे बात कर सकते हैं, तो टिकट की घोषणा की जाएगी और उन्हें टिकट मिल जाएगा।” अखिलेश ‘अन्न संकल्प दिवस’ के अवसर पर यहां अपने पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे। विदित हो कि अग्रवाल 2002 से गोरखपुर शहरी सीट से विधायक रहे हैं।
अखिलेश यादव ने कहा, “मुझे मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) का शपथ ग्रहण समारोह याद है। मैंने इस अवसर पर राधा मोहन अग्रवाल को देखा था। उन्हें एक सीट नहीं मिली और उन्हें खड़े रहना पड़ा। भाजपा सरकार में उनका सबसे अधिक अपमान हुआ है।”

बीजेपी के असंतुष्ट विधायकों के बारे में एक सवाल पर,यादव ने कहा, “हम सभी को सीट नहीं दे सकते। बीजेपी अपने टिकट बांट सकती है। हम अब किसी को (सपा में) नहीं ले सकते।” लेकिन, जैसे ही अग्रवाल का नाम आया, उन्होंने कहा कि वह उन्हें टिकट देंगे।
यह भी पढ़ें:
- UP Election 2022: पुराने Video के कारण निशाने पर आए Kumar Vishwas, कहा-…नेता भक्तों, ये वीडियो सन 2006 का है
- UP Election 2022: राष्ट्रीय लोक दल ने 7 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, सपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है RLD
- UP Election 2022: BJP ने अपने इन नेताओं के काटे टिकट, देखें लिस्ट