बंटी और बबली (Bunty Aur Babli 2) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की जोड़ी आग लगा रही है। इन दोनों सितारों को लोग पहले से ही जानते हैं। सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) की एक्टिंग से भी सभी वाकिफ हैं। इस बार नई बबली से लोगों की मुलाकात हो रही है। सोशल मीडिया पर बंटी और बबली 2 में बबली का किरदार अदा करने वाली शरवरी वाघ (Sharvari Wagh) की खूब चर्चा हो रही है।
शरवरी वाघ बंटी और बबली 2 में बबली का किरदार अदा कर रही हैं। शरवरी बहुत फेमस नहीं हैं, पर इनकी सुंदरता देख लोग घायल हो रहे हैं।
यह बात बहुत ही कम लोगों को पता है कि शरवरी वाघ महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी की पोती हैं।
यह सुंदर अदाकारा एक राजनीतिक परिवार से रिश्ता रखती है। अब अपने हुस्न के जादू से सोशल मीडिया पर आग लगा रही है। बता दें कि फिल्म 19 नवंबर को रिलीज हो रही है इससे पहले ही शरवरी की काफी चर्चा हो रही है।
शरवरी की इस तस्वीर की तुलना प्रियंका चोपड़ा की फिल्म दोस्ताना से हो रही है। कह सकते है कि शरवरी दोस्ताना में प्रियंका की यादों को ताजा कर रही हैं। यही कारण है कि इनकी काफी चर्चा भी हो रही है।
बंटी और बबली 2 का ट्रेलर रिलीज होने के बाद शरवरी की काफी चर्चा हो रही है। इनका जादू सोशल मीडिया यूजर के सर चढ़कर बोल रहा है। लोग गूगल पर इन्हें खूब सर्च कर रहे हैं।
अपनी बोल्ड तस्वीरों में शरवरी इतनी सुंदर लग रही हैं। कोई भी देखकर घायल हो जाएगा। सोशल मीडिया पर लोग इनकी तस्वीरों को खूब शेयर कर रहे हैं। हर कोई शरवरी के बारे में जानना चाहता है।
हुस्न तो है ही शरवरी के पास साथ ही इनके करियर की शुरुआत भी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े बैनर यशराज फिल्म से हो रही है।
शरवरी ‘यशराज फिल्म्स’ की टैलेंट टीम कि खोज है। वही शरवरी को फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ में मौका देने से पहले टीम ने दो साल तक उन्हें खूब ट्रेन किया। शरवरी को इससे पहले वेब सीरीज ‘द फॉरगॉटेन आर्मी’ में देखा गया था। जिसमें उनके ऐक्टिंग और खूबसूरती की बेहद सराहना की गई।
यह भी पढ़ें:
Bunty Aur Babli 2 का ट्रेलर रिलीज, Saif Ali Khan और Rani Mukerji की दिखेगी शानदार केमेस्ट्री
फिल्ममेकर हंसल मेहता ने NCB पर साधा निशाना, कहा- Sameer Wankhede को इस्तीफा देना चाहिए