बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के बाद Kim Jong Un की तस्वीर आईं सामने, पहली बार बेटी संग शेयर की फोटो

बताया जा रहा है कि उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को ह्वासोंग-17 अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) का परीक्षण किया था। इस दौरान सबसे हैरानी की बात ये रही कि उनकी बेटी उनके साथ मौजूद थी।

0
116
Kim Jong Un: बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के बाद किम जोंग उन की तस्वीर आईं सामने, पहली बार बेटी संग शेयर की फोटो
Kim Jong Un: बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के बाद किम जोंग उन की तस्वीर आईं सामने, पहली बार बेटी संग शेयर की फोटो

Kim Jong Un: उत्तर कोरिया का तनाशाह नेता किम जोंग उन ने अमेरिका की तमाम धमकियों के बाद भी कोरियाई द्वीप में बैलिस्टिक मिसाइल दागी है। मिसाइल दागने के साथ ही किम जोंग ने अपनी जिंदगी के सबसे बड़े राज का खुलासा किया। किन जोंग ने पहली बार अपनी बेटी के संग एक तस्वीर शेयर की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिसाइल दागने के साथ किम जोंग ने सफेद कोट पहने एक लड़की के साथ तस्वीर शेयर की जो कोई और नहीं उनकी ही बेटी है। ऐसा पहली बार है कि किम जोंग अपनी बेटी को दुनिया के सामने लाए हैं।

Kim Jong Un: बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के बाद किम जोंग उन की तस्वीर आईं सामने, पहली बार बेटी संग शेयर की फोटो
Kim Jong Un

बताया जा रहा है कि उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को ह्वासोंग-17 अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) का परीक्षण किया था। इस दौरान सबसे हैरानी की बात ये रही कि उनकी बेटी उनके साथ मौजूद थी। जिसके होने की आज से पहले कभी भी सार्वजनिक पुष्टि नहीं की गई थी। हालांकि फोटो में दिख रही लड़की की तस्वीर के अलावा उसके बारे में कोई और जानकारी साझा नहीं की गई है।

Kim Jong Un: पहली बार बेटी संग दिखें किम जोंग उन

अमेरिका स्थित स्टिम्सन सेंटर में उत्तर कोरिया के नेतृ्त्व विशेषज्ञ माइकल मैडेन ने बताया कि यह पहली बार है कि जब हमने किम जोंग उन की बेटी को एक सार्वजनिक कार्यक्रम में देखा है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी के होने की जानकारी सार्वजनिक होना बेहद ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे यह पता चलता है कि किम जोंग निश्चित हैं कि उन्हें किसी बात को डर नहीं है।

Kim Jong Un: बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के बाद किम जोंग उन की तस्वीर आईं सामने, पहली बार बेटी संग शेयर की फोटो
Kim Jong Un

विशेषज्ञों का कहना है कि किम के तीन बच्चे हैं, जिनमें दो लड़कियां और एक लड़का है। कुछ का मानना है कि उन बच्चों में एक को सितंबर में राष्ट्रीय अवकाश के जश्न के फुटेज में देखा गया था।

2013 में सेवानिवृत्त अमेरिकी बास्केटबॉल स्टार डेनिस रोडमैन ने कहा था कि किम कि जू ए नाम की एक बेटी है। उस वर्ष उत्तर कोरिया की यात्रा के बाद रोडमैन ने द गार्जियन अखबार को बताया था कि उन्होंने किम और उनके परिवार के साथ समय बिताया और बच्चे को गोद में लिया।

मैडेन ने कहा कि जू ए की उम्र लगभग 12-13 वर्ष होने का अनुमान है, जिसका मतलब है कि लगभग चार से पांच सालों में वह विश्वविद्यालय में भाग लेने या सैन्य सेवा में जानें के लिए तैयार हो जाएगी।

बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के बाद Kim Jong Un की तस्वीर आईं सामने, पहली बार बेटी संग शेयर की फोटो
Kim Jong Un

Kim Jong Un: अमेरिका जितनी मदद करेगा, हमारा जवाब उतना कड़ा होगा

उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री चो सोन ह्यू की ओर से एक बयान सामने आया, जिसमें उन्होंने कहा कि अमेरिका अपने सहयोगियों को जितनी ज्यादा मदद की पेशकश करेगा और वे कोरियाई प्रायद्वीप में जितनी ज्यादा उकसाने वाली सैन्य गतिविधियां संचालित करेंगे, उत्तर कोरिया की जवाबी कार्रवाई उतनी ही कड़ी होगी। उन्होंने चेताया कि यह अमेरिका और उसके इशारे पर चलने वाली ताकतों के लिए अधिक गंभीर और बड़ा खतरा पैदा करेगा।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here