China Water Crisis: चीन की सबसे बड़ी सूखी नदी से निकले भगवान बुद्ध, 600 साल पुरानी है मूर्तियां

रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2021 के मुकाबले इस साल बारिश 80 फीसदी कम हुई है। माना जा रहा है कि इसकी वजह से जंगल में आग लगने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।

0
233
China Water Crisis: चीन की सबसे बड़ी सूखी नदी से निकले भगवान बुद्ध, 600 साल पुरानी है मूर्तियां
China Water Crisis: चीन की सबसे बड़ी सूखी नदी से निकले भगवान बुद्ध, 600 साल पुरानी है मूर्तियां

China Water Crisis: इस समय चीन सूखे के भयंकर प्रकोप से कराह रहा है। 50 से ज्यादा नदियां सूख चुकी हैं। चीन के लोग भीषण गर्मी के कारण परेशान हैं। चीन के कई शहरों में रिकॉर्ड तोड़ तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है। जनता को इस प्रकोप से बचाने के लिए वहां आर्टिफिशियल बारिश करवाने की बात चल रही है। इन सब के बीच सूखे की वजह से एक नदी के अंदर से 600 साल पुरानी 3 मूर्तियां बाहर निकली हैं। यह मूर्तियां भगवान बुद्ध की हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यांग्जी नदी सूख रही है। इस वजह से चीन के दक्षिण-पश्चिम में बसे शहर चोंगक्विंग का एक आइलैंड जो पहले डूबा हुआ था, अब जलस्तर कम होने से बाहर आ गया है। इसके साथ ही भगवान बुद्ध की 3 मूर्तियां भी नजर आई हैं।

China Water Crisis: चीन की सबसे बड़ी सूखी नदी से निकले भगवान बुद्ध, 600 साल पुरानी है मूर्तियां
China Water Crisis

China Water Crisis: विशाल चट्टान पर बनी है भगवान की मूर्तियां

यह तीनों मूर्तियां आइलैंड के सबसे ऊपरी चट्टानों पर मौजूद थी। इस आइलैंड का नाम फोएलियांग है। मूर्तियों के बारे में बताया जा रहा है कि इसे मिंग और किंग साम्राज्य के दौरान बनवाया गया था। इनमें से एक मूर्ति पर भगवान बुद्ध कमल के आसन पर विराजमान हैं।

China Water Crisis: चीन में 66 नदियों का जलस्तर हुआ कम

China Water Crisis: चीन की सबसे बड़ी सूखी नदी से निकले भगवान बुद्ध, 600 साल पुरानी है मूर्तियां
China Water Crisis

चीन में ये मूर्तियां मिलने की वजह है वहां की भीषण गर्मी। जुलाई महीने से अब तक यांग्जी बेसिन में सामान्य से 45 फीसदी कम बारिश हुई है। आधिकारिक बयानों के मुताबिक, अगले हफ्ते तक भीषण गर्मी ऐसे ही पड़ती रहेगी। जानकारी के मुताबिक, चोंगक्विंग के 34 जिलों से गुजरने वाली 66 नदियां सूख चुकी हैं। इसकी वजह से कई शिपिंग कंपनियों को भी अपना काम रोकना पड़ा है। चीन सरकार ने पिछले दिनों यांग्जी नदी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

China Water Crisis: चीन में हीटवेव से मचा हड़कंप

China Water Crisis: चीन की सबसे बड़ी सूखी नदी से निकले भगवान बुद्ध, 600 साल पुरानी है मूर्तियां
China Water Crisis

बता दें कि चीन में पिछले करीब 70 दिनों से भयंकर हीटवेव चल रही है। इससे बचने के लिए अधिकारियों पर आर्टिफिशियल बारिश करवाने का दबाव बनाया जा रहा है। चीन में पिछले 12 दिन से तापमान के 40 डिग्री पहुंचने की चेतावनी दी जा रही है और इसे लेकर लगातार रेड अलर्ट भी जारी किया जा रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2021 के मुकाबले इस साल बारिश 80 फीसदी कम हुई है। माना जा रहा है कि इसकी वजह से जंगल में आग लगने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। पिछले 10 दिनों में ही चोंगक्विंग और सिचुआन की जंगलों में 19 बार आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here