सीमा हैदर की मांग में सिंदूर भरते नजर आए सचिन, वीडियो हो रहा Viral, आपने देखा क्या?

Viral Video: सचिन सूट पहने हुए हैं और सीमा की मांग में सिंदूर भरते नजर आ रहे हैं। वहीं, बैकग्राउंड में गदर फिल्म का गाना भी चल रहा है...

0
129
Seema Haider Viral Video
Seema Haider Viral Video

Viral Video: पाकिस्तान से दुबई और फिर नेपाल के रास्ते गैरकानूनी तरीके से भारत में दाखिल हुईं सीमा हैदर की कहानी हर देशवासी जानता ही होगा। PUBG वाले इस ‘लव’ ने ढेरों सुर्खियां बटोरीं। कोई सीमा को पाकिस्तान से आया जासूस मानता है, तो कोई उसे सच्चा आशिक। इन सब बातों से इतर सचिन के लिए सीमा तो उसकी मुहब्बत ही है।

अब इस लव बर्ड का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सचिन सूट पहने हुए हैं और सीमा की मांग में सिंदूर भरते नजर आ रहे हैं। वहीं, बैकग्राउंड में गदर फिल्म का गाना भी चल रहा है। सोशल मीडिया पर ये नया वीडियो सामने आने के बाद इस पर कमेंट्स और रिएक्शन भी खूब आ रहे हैं…

FotoJet 2023 08 11T192910.162
Seema-Sachin (Photo Credit: Instagram)

Viral Video: इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया वीडियो हो रहा वायरल

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here