CM शिवराज ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का किया हवाई सर्वे, सैकड़ों गांव बाढ़ से त्रस्त

0
356

मध्यप्रदेश की स्थिती बाढ़ से बेहाल है, यहां के नदी-नाले, पुल-पुलिया, गलियां-सड़कें मकान-दुकान सब के सब पानी में कमोबेश डूब चुके हैं, आवागमन बाधित है, जिंदगी बचाने की जंग जारी है, वहीं मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि 48 घंटे बाद बारिश का दबाव कम होने का अनुमान भी जताया है.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वे किया. सीएम शिवराज ने बाढ़ प्रभावित गांवों और नदियों से घिरे गांवों का हवाई सर्वे किया. सीएम शिवराज ने श्योपुर, शिवपुरी, गुना, दतिया, भिंड, ग्वालियर के कई इलाकों के हवाई सर्वे किया और वहां के हालातों की जानकारी ली.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अचानक छोड़ दी मीटिंग

मध्य प्रदेश संसदीय दल की बैठक बुधवार को दिल्ली में आयोजित हुई. बैठक में शामिल होने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान भी पहुंचे, लेकिन प्रदेश में बाढ़ के हालातों को देखते हुए केंद्रीय नेतृत्व की अनुमति के बाद वापस आ गए. भोपाल आकर उन्होंने बैठक से वापस आने का कारण भी बताया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here