यूपी की योगी सरकार अब उद्योगपति रतन टाटा से प्रदेश में कम से कम दो कैंसर सेंटर खोलने की बात कर रही है। यह जानकारी खुद यूपी के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने दी है।
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मुंबई में एक प्रेस कॉंफ्रेस के दौरान कहा कि योगी सरकार जल्द ही राज्य में कैंसर केयर यूनिट और ओरल कैंसर डिटेक्शन यूनिट खोलने जा रही है। इसके लिए लोकसेवा आयोग से 995 डॉक्टरों को चिन्हित करने का काम पूरा कर लिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 2800 आयुष डॉक्टर और 1000 बीडीएस डॉक्टरों की तैनाती जल्द होने वाली है।
इसी तरह पिछली सरकार के कार्यकाल में हुए एनआरएचएम घोटाले के दौरान जन स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण 50 से 80 फ़ीसदी हो गया है, उसे योगी सरकार पूरा कराने का प्रयास कर रही है।
सिंह ने कहा कि 15 नए नॉन फील्ड एयरपोर्ट बनाए जाने की योजना है। जिसमें से पांच एयरपोर्ट की बिल्डिंग भी हो गई है। जेट एयरवेज, स्पाइस जेट, उड़ीसा एयरवेज, अलाइंस जेट जैसी कई कंपनियां उत्तर प्रदेश में रिजनल रीजनल कनेक्टिविटी के लिए अपनी हवाई सेवा देने को तैयार हैं।
उन्होंने बताया कि एमसीआई के निर्देश पर सभी राज्यों ने अपने यहां जेनेरिक दवाओं की दुकानें खोलने शुरू की है। इस कड़ी में उत्तर प्रदेश में आने वाले 3 महीनों में अन्य राज्यों के मुकाबले सर्वाधिक 1000 जेनेरिक दवाओं की दुकानें खोलने वाली है। इसमें से 531 दुकाने दिसंबर महीने में और बची हुई दुकाने मार्च तक खुल जाएंगे
आपको बता दें कि गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने से करीब 70 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई थी। और स्वास्थ्य मंत्री ने यह कहकर इस मामले से पल्ला झाड़ लिया था कि अगस्त मे हर साल बच्चों की मौत होती है। बाकी मामले की जांच की जा रही है।