Maruti Suzuki S-Presso S-CNG: मारूति सुजुकी एस-प्रेसो का सीएनजी अवतार हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और खासियत

0
124
Maruti Suzuki S-Presso S-CNG: मारूति सुजुकी का सीएनजी अवतार हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और खासियत
Maruti Suzuki S-Presso S-CNG: मारूति सुजुकी का सीएनजी अवतार हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और खासियत

Maruti Suzuki S-Presso S-CNG: वाहन निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी देश में ऑटोमोबाइल बाजार पर कब्जा जमाए हुए है। इस कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए सीएनजी कारों के सेगमेंट का मुकाबला भी नहीं किया जा सकता है। अब कंपनी ने अपनी सीएनजी कार सेगमेंट में बढ़ोतरी की है। दरअसल, कंपनी ने अपनी S-Presso कार को भी सीएनजी वर्जन में लॉन्च कर दिया है। एस-सीएनजी में कार को दो ट्रिम- LXI और VXI में पेश किया गया है। इसमें थोड़े-बहुत बदलाव के साथ इसे काफी अट्रैक्टिव बनाया गया है। इस खबर में हम आपको इस कार की खासियत के बारे में बताएंगे।

kP65OIoN?format=jpg&name=small

Maruti Suzuki S-Presso S-CNG: 32.73 किलोमीटर की माइलेज

नई एस-प्रेसो एस-सीएनजी कार 32.73 किमी का माइलेज देती है। इसमें 1.0 लीटर नेक्स्ट जेनरेशन के-सीरीज डुअल जेट, डुअल वीवीटी इंजन दिया गया है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।

u9kAzLfN?format=jpg&name=small

Maruti Suzuki S-Presso S-CNG की कीमत

एस-प्रेसो LXI ट्रिम की एक्स शोरूम कीमत 5.90 लाख रुपये है, यह इसका बेस मॉडल है। वहीं VXI की एक्स शोरूम कीमत 6.10 लाख रुपये है। आपको बता दें, नई एस-प्रेसो एस-सीएनजी (Maruti Suzuki S-Presso S-CNG) कार की लंबाई 3565mm है, चौड़ाई 1520mm, ऊंचाई क्रमश: LXI – 1553mm और VXI – 1567mm है। वहीं, कार का व्हीलबेस 2380mm है।

EbQi7jFXgAAB0ZU?format=jpg&name=small

Maruti Suzuki S-Presso S-CNG: मारूति में शामिल हुई 10 एस-सीएनजी कारें

मारूति सुजुकी सीनियर ऑफिसर शशांक श्रीवास्तव का कहना है कि S-Presso S-CNG कार को इस तरीके से बनाया गया है जिससे लोग आसानी से इसे खरीद सकें। अब तक कंपनी ने एस सीएनजी वेरिएंट पर आधारित 2.26 लाख से ज्यादा कारों की बिक्री कर दी है। इस वेरिएंट को मिलाकर अब मारूति के पोर्टफोलियो में कुल 10 एस-सीएनजी कारें शामिल हो चुकी हैं।

EbHunTDU8AceL0m?format=jpg&name=small

S-Presso Petrol पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

दिवाली को देखते हुए मारूति की ओर से S- Presso Petrol पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। एस-प्रेसो के पेट्रोल-वेरिएंट पर 35,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। आपको बता दें, इस कार की एक्स शोरूम कीमत 4.25 लाख रुपये से 5.99 लाख रुपये के बीच है।

संबंधित खबरें:

Tata Tiago EV Launch: टाटा मोटर्स करेगी बड़ा धमाका, लॉन्च होगी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार; जानें फीचर्स

Flipkart-Amazon Sale: फ्लिपकार्ट पर ये फोन मिल रहा है सबसे सस्ता, खरीदने से पहले पढ़ लें जरूरी बातें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here