कंपनीयां नई टेक्नोलॉजी हर महीने लेकर आती रहती है। पहले तो कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में ले कर आई, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। मगर अब लोगों का सपना पूरा करने जा रही है भारत में इलेक्ट्रिक सुपरकार को मार्केट में लाकर। यह लोगों के लिए खुशखबरी है। सुपरकार ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट हैं। अगर सुपरकार को इलेक्ट्रिक वर्जन में लाया जाता है, तो इसकी अपील बढ़ जाएगी। मीन मेटल मोटर्स नाम के एक भारतीय स्टार्टअप ने दावा किया है कि उसने भारत की पहली इलेक्ट्रिक सुपरकार, Azani बनाने के लिए प्रोजेक्ट को शुरू कर दिया है।  

%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%A4 %E0%A4%95%E0%A5%80 %E0%A4%AA%E0%A4%B9%E0%A4%B2%E0%A5%80 %E0%A4%88 %E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B0 %E0%A4%9C%E0%A4%B2%E0%A5%8D%E0%A4%A6 %E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%97%E0%A5%80 %E0%A4%B2%E0%A4%BE%E0%A4%82%E0%A4%9A

सड़कों पर तेज रफ्तार मे दौड़ेगी यह कार

कंपनी ने दावा किया है कि Azani की टॉप स्पीड 350 किमी प्रति घंटा की होगी। यह सुपरकार दो सेकंड से भी कम समय में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेगी। इस सुपरकार में इस्तेमाल किया गया इलेक्ट्रिक मोटर 1,000 hp पावर का है। कंपनी का दावा है कि यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर 700 किलोमीमटर तक की दूरी तय कर सकती है। एमएमएम ने बताया कि इस कंपनी की स्थापना साल 2012 में सार्थक पॉल ने की थी और इस ब्रांड को 2014 में शामिल किया गया था। इसका उद्देश्य भारत की पहली और एकमात्र प्रॉडक्शन हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक सुपरकार बनाना था, जो भविष्य की अत्याधुनिक और टेक्निकल इनोवेशन के साथ मार्केट में आएगी।

350 %E0%A4%95%E0%A4%BF%E0%A4%AE%E0%A5%80 %E0%A4%95%E0%A5%80 %E0%A4%B0%E0%A4%AB%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A4%BE%E0%A4%B0 %E0%A4%B8%E0%A5%87 %E0%A4%A6%E0%A5%8C%E0%A4%A1%E0%A4%BC%E0%A5%87%E0%A4%97%E0%A5%80 %E0%A4%B8%E0%A4%A1%E0%A4%BC%E0%A4%95%E0%A5%8B%E0%A4%82 %E0%A4%AA%E0%A4%B0

यह Azani सुपरकार McLaren सुपरकार्स की तरह दिखती है। कार की फ्रंट प्रोफाइल पूरी तरह से ढके हुए पैनल और बड़े साइड एयर वेंट्स में इंटीग्रेटेड शार्प एलईडी हेडलैम्प्स के साथ स्लीक और आक्रामक दिखती है। कार में सुंदर घुमावदार बोनट, थोड़ा फ्लेयर्ड व्हील आर्च, थोड़ा ऊपर की ओर चलने वाली शोल्डर लाइन, ऑल-ब्लैक कॉकपिट, सुडौल और एरोडायनामिक टेल सेक्शन मिलते हैं जो इस सुपरकार के लुक को काफी अच्छा बना रही है।

कार की कीमत

इस सुपरकार की कीमत की बात करें तो MMM Azani की कीमत 1,20,000 अमरीकी डालर से शुरू होगी जो कि भारतीय मुद्रा में 89 लाख रुपये है। अब वास्तविक आंकड़े की बात करें तो, भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद, MMM Azani की कीमत 1.5 करोड़ रुपये तक हो सकती है।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here