UP Elections 2022: Amit Shah ने विपक्ष पर बोला हमला, कहा- SP-BSP के समय कानून-व्यवस्था को देखकर मेरा खून खौल उठता था

0
275
APN News Live Updates
APN News Live Updates

UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर जोरदार हमला बोला। शाह ने 2017 से पहले यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल किए और कहा कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के सरकार में रहते कानून व्यवस्था की जो स्थिति थी उसे देखकर उनका खून खौल उठता था।

यूपी में अब कोई बाहुबली नहीं: अमित शाह

अमित शाह ने कहा, ‘कई सालों तक सपा-बसपा का खेल चला और उन्होंने यूपी को तबाह कर दिया..यूपी की कानून-व्यवस्था को देखकर मेरा खून खौलता था… पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लोग पलायन कर रहे थे लेकिन अब कोई किसी को भगाने की हिम्मत नहीं कर सकता…आज कोई बाहुबली नहीं है…यह बदलाव बीजेपी सरकार की वजह से है।’

‘सीएम योगी ने वादों को किया पूरा’

उन्होंने कहा, ‘आज मैं गर्व से कह सकता हूं कि सीएम योगी और उनकी टीम ने अपने 2017 के घोषणा पत्र में किगए वादों का 90% पूरा किया है। मैं सीएम योगी से कहना चाहता हूं कि आने वाले महीनों में 100% लक्ष्य की ओर बढ़ें ताकि लोगों को विश्वास हो सके कि बीजेपी जो कहती है उसे पूरा करती है।’

शाह ने अखिलेश यादव को घेरा

शाह ने कहा, ‘ जो लोग पिछले 5 साल से घर में बैठे थे वे सोच रहे थे कि उनकी सरकार बनेगी। मैं चाहता हूं कि अखिलेश यादव यूपी के लोगों को बताएं कि वह कितने दिनों से विदेश में रह रहे हैं। जहां वह कोविड के दौरान थे। उन्होंने केवल अपने परिवार के लिए काम किया।’

कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा, ‘ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दंगों के खिलाफ लड़ाई लड़ी और केंद्र और यूपी दोनों में बीजेपी को जीत दिलाने के लिए कई चुनौतियों का सामना किया। हर कोई इस बात पर गर्व महसूस कर रहा है कि राम मंदिर का निर्माण पीएम मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में हो रहा है। इस बार पूरी दुनिया देखेगी अयोध्या दीवाली दीपोत्सव।’

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ‘मेरा परिवार-भाजपा परिवार’ सदस्यता अभियान की शुरुआत करने के लिए लखनऊ पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें: UP Elections: अखिलेश यादव को BJP नेता का करारा जवाब, कहा- 2022 में फिर से सिर्फ विकास होबे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here