UP Election Result: विधानसभा चुनाव पांच राज्यों में शांतिपूर्ण तरह से संपन्न हो चुके हैं। ऐसे में जनता के साथ सत्ताधारी और विपक्षी पार्टियों को नतीजों का इंतजार है। 10 मार्च को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। पर मतगणना से पहले ही EVM वाला खेला शुरू हो गया है। यूपी की सबसे मजबूत क्षेत्रीय पार्टी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) चौकस हो गई है। पार्टी ने 7 मार्च को ऐलान किया था कि मतगणना स्थल पर कानूनी सलाह के लिए 2-2 वकीलों को तैनात किया जाएगा। पर इससे पहले पार्टी के नेताओं ने ईवीएम की निगरानी शुरू कर दी है। सपा नेता दूरबीन से ईवीएम (EVM) की निगरानी कर रहे हैं।
UP Election Result से पहले सपा कार्यकर्ता की दूरबीन से EVM की निगरानी
उत्तर प्रदेश के मेरठ के हस्तिनापुर विधानसभा सीट से सपा उम्मदीवार योगेश वर्मा (Yogesh Verma) दूरबीन से ईवीएम की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “यहां EVM रखी गई हैं, हम दूरबीन से देख रहे हैं कि यहां किसी भी तरह की गतिविधि तो नहीं हो रही। दूरबीन से छत और आसपास के पूरे इलाके पर हम पैनी निगाह रख रहे हैं।” उनका कहना है कि इससे कोई चीट नहीं कर सकता है।
इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि हमने हमारे कार्यकर्ताओं के लिए 8-8 घंटे की 3 शिफ्ट बनाई है, जिसके आधार पर वे तैनात हैं। इसके अलावा आसपास के इलाके की निगरानी के लिए अलग से टीम लगाई है। योगेश वर्मा के निगरानी रखने का यह अनोखा तरीखा देखकर सभी हैरान हैं। वे धूप में अपनी गाड़ी पर खड़े होकर ईवीएम की रखवाली कर रहे हैं।
UP Election Result की अनोखी तैयारी
योगेश वर्मा ने अपने समर्थकों को ईवीएम की रखवाली के लिए लगा दिया है। उन्होंने 8-8 घंटे की 3 शिफ्ट बनाई है। जिसके आधार पर दूरबीन को लेकर समर्थक ईवीएम की निगरानी कर रहे हैं।
जाहिर है समाजवादी पार्टी ने पहले ही घोषणा कर दी है कि मतगणना केंद्रों पर सपा कार्यकर्ताओं को तैनात किया जाएगा। निगरानी के लिए 300 कार्यकर्ताओं को चुना गया है। ईवीएम निगरानी के लिए निर्वाचन कार्यालय की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सीसी टीवी कैमरा के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस-प्रशासन तैनात है।
संबंधित खबरें: