The Kashmir Files: Madhya Pradesh की सरकार ने Vivek Agnihotri के डायरेक्शन वाली ‘द कश्मीर फाइल्स’ को देखने के लिए राज्य के पुलिसकर्मियों को 1 दिन की छुट्टी देने की घोषणा की है। इस फिल्म के लिए पुलिसवालों को एक स्पेशल हॉलिडे मिलेगा। बता दें कि राज्य में फिल्म टैक्स फ्री भी है। गौरतलब है कि द कश्मीर फाइल्स सिनेमाघरों में रिलीज होते ही धमाल मचा रही है।

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने फिल्म को कश्मीरी हिंदुओं की पीड़ा को व्यक्त करने वाली बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ट्वीट किया, ” मूवी The Kashmir Files ,90 के दशक में कश्मीरी हिंदुओं के दर्द, पीड़ा, संघर्ष और आघात का दिल दहला देने वाली कहानी है। इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों द्वारा देखे जाने की आवश्यकता है, इसलिए हमने इसे मध्य प्रदेश राज्य में टैक्स-फ्री बनाने का निर्णय लिया है। ”
The Kashmir Files को लोगों का मिला प्यार

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फिल्म का कलेक्शन साझा किया है। फिल्म का कलेक्शन शेयर करते हुए उन्होंने लिखा-#TheKashmirFiles ने बेहतरीन ग्रोथ दिखाई है…तीसरे दिन फिल्म को 325.35 प्रतिशत की ग्रोथ मिली है….नया रिकॉर्ड…मेट्रो, मास बेल्ट, मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन्स इन सभी में फिल्म का ओपनिंग वीकेंड गजब का रहा….शुक्रवार 3.55 करोड़, शनिवार 8.50 करोड़, रविवार 15.10 करोड़…कुल मिलाकर 27.15 करोड़’।
संबंधित खबरें:
- फिल्म ‘The Kashmir Files’ हरियाणा में टैक्स फ्री घोषित, Vivek Agnihotri ने सीएम खट्टर को कहा शुक्रिया
- The Kashmir Files Box Office Collection Day 1: कश्मीरी पंडितों की कहानी लोगों को खूब आ रही है पसंद, पहले दिन फिल्म ने कमाए इतने करोड़