दिल्ली पुलिस संग डिनर करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, G20 को सफल बनाने के लिए जताएंगे आभार

0
91
G20 Summit and PM Modi Speech hindi
G20 Summit

देश की राजधानी में बीते दिनों जी20 शिखर सम्मेलन का सफल आयोजन हुआ। इस दौरान राजधानी में कानून व्यवस्था बनाए रखने में दिल्ली पुलिस ने अहम योगदान दिया। ऐसे बड़े मौके पर राजधानी में कानून व्यवस्था को बनाए रखना दिल्ली पुलिस के लिए भी एक चुनौती थी। जिसे पुलिस ने सफलतापूर्वक पार किया।

पुलिस के प्रति आभार जताने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सप्ताह दिल्ली पुलिस के कर्मियों के साथ डिनर कर सकते हैं। दरअसल दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने प्रत्येक जिले से कांस्टेबलों से लेकर इंस्पेक्टरों तक उन कर्मियों की सूची मांगी है जिन्होंने शिखर सम्मेलन के दौरान उत्कृष्ट काम किया था।

इस सूची में 450 कर्मियों के शामिल होने की उम्मीद है, जो पुलिस कमिश्नर के साथ भारत मंडपम में प्रधानमंत्री के साथ रात्रिभोज कर सकते हैं। यह पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी किसी बड़ी उपलब्धि में शामिल लोगों के प्रयासों को मान्यता देंगे। मई में नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले उन्होंने इसके निर्माण में लगे मजदूरों को सम्मानित किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here