देर शाम हुए नाटकीय घटनाक्रम में नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। अब खबर यह आ रही है कि जेडीयू, भाजपा नेतृत्व वाली राजग गठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनाएगी। सुशील मोदी के आवास पर भाजपा विधायक मंडल की बैठक में नीतीश कुमार को समर्थन देने का फैसला किया गया और अब दोनों दलों के मुख्य नेता राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

Nitish Kumar Gave Resignationइससे पहले शाम 7 बजे नीतीश कुमार ने इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने गठबंधन धर्म का पूर्ण निर्वाह किया, लेकिन अब मेरे लिए काम करना मुश्किल हो रहा था। नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के भ्रष्टाचार मामले में फसने के कारण उनसे नाराज थे, वहीं लालू यादव और तेजस्वी यादव ने इस्तीफा देने से साफ इंकार कर दिया था।

इसके बाद प्रेस कांफ्रेंस करते हुए लालू यादव ने इसे पहले से सेट मामला बताया और कहा कि नीतीश कुमार पर खुद धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज है। वह कोई दूध के धुले नहीं हैं। उन्होंने इस सम्पूर्ण घटनाक्रम को बीजेपी का खेल बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here