Nawab Malik की बढ़ सकती हैं मुश्किलें! ED को मिला संपत्ति जब्त करने का आदेश

पूछताछ के बाद हुई थी मलिक की गिरफ्तारी

0
147
Nawab Malik
Nawab Malik

Nawab Malik: एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। मलिक पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। उन्हें इसी साल के फरवरी में गिरफ्तार किया गया था। अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) को नवाब मलिक की संपत्ति को जब्त करने का आदेश मिला है। बताया जा रहा है कि कभी भी उनकी संपत्ति को ईडी के द्वारा जब्त किया जा सकता है।

Nawab Malik
Nawab Malik

Nawab Malik: दाउद की संपत्तियों से जुड़े मामले का भी है आरोप

बता दें कि राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के नेता 62 वर्षीय नवाब मलिक पर मनी लॉन्ड्रिंग के साथ दाउद इब्राहिम की संपत्तियों से जुड़े मामले में संलिप्त होने का आरोप है।
मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई के कुर्ला स्थित गोवावाला परिसर और कुर्ला पश्चिम में तीन फ्लैट सहित बांद्रा पश्चिम में दो फ्लैट नवाब परिवार के हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले में 147 एकड़ कृषि भूमि भी नवाब के पास है। मलिक पर आरोप है कि इन संपत्तियों को मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए आए पैसों से बनाया गया है।

पूछताछ के बाद हुई थी गिरफ्तारी
मालूम हो कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नवाब मलिक को ईडी इसी साल 23 फरवरी की सुबह उनके ठिकाने पर छापेमारी करने के बाद अपने साथ लेकर गई थी। करीब 6 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने नवाब मलिक को गिरफ्तार कर लिया था। मलिक पर यह भी आरोप है कि उन्होंने मुनिरा प्लंबर से 300 करोड़ रुपये का प्लाट कुछ ही लाख रुपये में एक कंपनी के जरिये लिया था। बता दें कि पिछले दिनों मलिक की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई थी। तबियत बिगड़ने की वजह से उन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था। मलिक मूल रूप से यूपी से आते हैं।

यह भी पढ़ेंः

PM मोदी आज हिमाचल में करेंगे चुनावी रैली, जनता को करेंगे संबोधित

उत्तर कोरिया के मिसाइल लॉन्च पर भारत ने UN में जताई चिंता, कहा- इससे पूरे विश्व की शांति और सुरक्षा खतरे में आती है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here